बारिश ने एसआरएच पर गिराई बिजली, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी

0
1

पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने आईपीएल 2025 के अपने अभियान की शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज में की थी, लेकिन सोमवार को उसका अंत काफी निराशाजनक अंदाज में हुआ। उसके लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी था। लेकिन खलनायिका बनी बारिश ने यह मैच पूरा नहीं होने दिया। रद्द घोषित किए गए मैच के साथ हैदराबाद के अभियान पर भी बिजली गिरी और उसे ट्रॉफी की दौड़ से बाहर होना पड़ गया। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग और राजस्थान रॉयल्स के बाद आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आगे की चुनौती आसान नहीं

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आगे की चुनौती आसान नहीं है। वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। अब प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। इस टीम ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और चार हारे हैं। 13 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.362 है। प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में आरसीबी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें बनी हुई हैं। इन टीमों को प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय लग रहा है। वहीं केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टॉप पर

आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। उसने कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है। 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 है। पंजाब किंग्स की टीम दूसरे नंबर पर है। टीम ने 11 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है। उसका एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। 15 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.376 है।

तीसरे नंबर पर है मुंबई इंडियंस

मुंबई की टीम तीसरे नंबर पर है, उसने 11 मैचों में से 7 में जीत हासिल की है। उसके 14 अंकों के साथ 1.274 नेट रन रेट है। वहीं गुजरात टाइटंस चौथे नंबर पर काबिज है। उसका 14 अंकों के साथ 0.867 नेट रन रेट है।

दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए थे 133 रन

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल हैदराबाद में सोमवार को खेले गए इस मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 133 रन बनाए। इसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों की बैटिंग नहीं आई। अंपायर्स ने ग्राउंड गीला होने की वजह से मैच नहीं करवाने का फैसला किया। इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here