चेन्नास्वामी स्टेडियम पर बारिश का कब्जा, मैच समय से नहीं शुरू होने वाला

0
15

-मैच के पांचों दिन बरस सकते हैं मेघ, लेकिन बीच-बीच में खेलने को मिलेगा
-तीसरे दिन हो सकती है तेज बारिश, बाकी दिन 40 प्रतिशत से कम होगी

बंगलुरू। एम चेन्नास्वामी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरू होना है। लेकिन कल से हो रही लगातार बारिश से हालात ऐसे नहीं लग रहे कि मैच समय से शुरू हो पाएगा। हालांकि बारिश इस समय बंद है लेकिन कवर्स नहीं हटाए गए हैं, इसलिए टॉस में अभी देर है। राहत की खबर यह है कि पूरा मैच बारिश की वजह से रद्द होने की आशंका नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग ने 18 अक्टूबर को छोड़ बाकी दिनों में कम बारिश होगी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को यदि कुल मिलाकर नौ या उससे अधिक सत्र भी खेलने को मिल जाते हैं तो वह मुकाबला जीतने में सक्षम है। ऐसा उसने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के अंतिम टेस्ट मैच में करके दिखाया भी था। कोच गौतम गंभीर पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि मौसम चाहे जैसा भी रहे भारतीय टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतने का प्रयास करेगी। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए हेड कोच अपने पहले बड़े एसाइनमेंट में कुछ भी करने को तैयार हैं।

मौसम भविष्यवक्ताओं के मुताबिक इस मैच में सबसे ज्यादा बारिश लगभग 67 प्रतिशत, मैच के तीसरे दिन होने की आशंका है। बाकी दिनों में बारिश तो होगी लेकिन लगभग 40 प्रतिशत या उससे भी कम होगी। बाकी इस दौरान बहुत कुछ बादलों के रुख पर भी निर्भर करता है, क्योंकि हवा चल रही है और बादल उड़ भी सकते हैं। तो थोड़ी राहत की बात यह है कि इस मैच को पूरा वाश आउट तो नहीं होना है। जो समय मिलेगा उसी में दोनों टीमों को अपना बेस्ट देकर मैच का रुख अपने पक्ष में करने का प्रयास करना हाोगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here