ग्रीनपार्क टेस्ट पर बरसाती बादलों की चादर

0
11

संजीव मिश्र। कानपुर। मैच से एक दिन पहले हुई दस मिनट की तेज बारिश ने भारत-श्रीलंका दूसरे टेस्ट के आयोजकों की नीद उड़ा दी है। गुरुवार सुबह से ही मौसम बादलों ने ग्रीनपार्क स्टेडियम के ऊपर डेरा जमाना शुरू कर दिया था। टीमों ने बादलों के बीच सुहावने मौसम में मैच से पहले के अपने अंतिम अभ्यास सत्र में तैयारियों को परखा। हालांकि बांग्लादेश के अभ्यास के समय पहले रिमझिम और फिर तेज बारिश से बाधा भी पड़ी।

शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच पर बारिश का संकट साफ नजर आने लगा है। मौसम विभाग पहले ही 27 से 29 सितम्बर तक बारिश की संभावना जता चुका है। उधर दोनों टीमों के ड्रेसिंग रूम में मौजूदा मौसम को देखते हुए प्लेइंग इलेवन को लेकर आम राय नहीं बन पा रही है। सहायक कोच अभिषेक नायर भी प्लेइंग इलेवन पर कोई टिप्पणी करने से परहेज करते नजर आए।

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम चेन्नई टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से लीड लिए हुए है और यहां भी जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप कर न्यूजीलंैंड के खिलाफ अगली सीरीज में बुलंद हौसले के साथ उतरना चाहेगी, जबकि बांग्लादेश भी इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर सीरीज को बराबर छुड़ाने का प्रयास करेगा।

पहले मैच में खास योगदान न कर सकने वाले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ अगली सीरीज से पहले फॉर्म में लौटने का अंतिम मौका होगा। गुरुवार को नेट पर दोनों ने जमकर बल्लेबाजी अभ्यास किया। इस दौरान कोहली लखनऊ के एक मीडियम पेसर जमसेद आलम के सामने असहज दिखे और उसके चार ओवरों में दो बार आउट हुए। उधर कुलदीप ने लगभग डेढ़ घंटे लगातार नेट पर गेंद की, जिससे संकेत मिले कि फाइनल इलेवन के लिए उन्हें तैयार रहने को कहा गया होगा।

सब कुछ नार्मल रहने पर चायनामैन और लोकल ब्वॉय कुलदीप यादव के रूप में एक बदलाव की संभावना मानी जा रही है। चेन्नई में भारत तीन पेसर बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और दो स्पिनर रविन्द्र चन्द्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा के साथ उतरा था। फिर भी यदि सुबह मौसम का यही हाल रहा तो भारतीय टीम चेन्नई की प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेगी।

प्रेस ब्रीफिंग में टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा भी कि कल और आज की परिस्थितियों में काफी फर्क है। हम चाहेंगे की कल खिली धूप में मैदान पर उतरें। शुक्रवार को जैसी परिस्थितियां होंगीं उसी के मुताबिक अंतिम एकादश का चयन किया जाएगा। अभी तो हमें यह भी नहीं पता की हमें काली सतह वाली विकेट मिलेगी या लाल सतह वाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here