बेहद रोमांचक मुकाबले में यूपी को राजस्थान ने एक रन से हराया, प्रिया की मेहनत पर फिरा पानी

0
42

कानपुर। यूपी को राजस्थान ने बालिकाओं की अंडर-15 वन डे ट्रॉफी के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया। इसके साथ ही प्रिया वर्मा (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी पर उसकी टीम की बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। पुणे के एमसीए ग्राउंड पर शनिवार को राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे, जिसके जवाब में यूपी की टीम 150 रनों पर सिमट गई। प्रिया वर्मा (1) अंतिम विकेट के रूप में रन आउट हुईं। यूपी के लिए पहले विकेट पर आफरीन शमीम और आन्या उपाध्याय के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन उसके बाद यूपी की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।

यूपी की ओर से आन्या उपाध्याय ने 78 गेंदों का सामना कर 7 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। इसके अलावा आफरीन शमीम ने 47 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए। इसके अलावा यशिका 18 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से तेज 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। अन्य बल्लेबाजों में सिर्फ गरिमा सिंह (16) ही दो अंकों का स्कोर बना सकीं। राजस्थान की ओर से रोचेली यादव ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। रोचेली ने बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 48 रनों का योगदान किया था, जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने 23 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। दो विकेट माहिरा खान को मिले।

इससे पहले प्रिया वर्मा ने पांच विकेट लेकर राजस्थान की पारी को 151 रनों पर रोक दिया था। लेकिन यूपी की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया। पहले बल्लेबाजी करने वाली राजस्थान की टीम के लिए रोचेली यादव ने 48 और काव्या बिश्नोई ने 38 रनों की शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम के स्कोर को डेढ़ सौ से ऊपर पहुंचाने में अहम योगदान किया। राजस्थान की पारी 33 ओवरों में खत्म हुई। यूपी के लिए प्रिया वर्मा ने 30 रन देकर पांच विकेट लिए, लवि पाल ने 21 रने देकर दो विकेट, जबकि गरिमा सिंह ने एक विकेट लिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here