लखनऊ। कॅरियर क्लब ने शिशिर पाण्डेय (नाबाद 52) व मोहन यादव (नाबाद 68) के अर्धशतकों से कॅरियर क्लब ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सीआईडी इलेवन को 7 विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।
कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर सीआईडी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज शैलेंद्र सिंह (55) ने अर्धशतक जड़ा। रामू यादव ने 31 व शमी ने 29 रन का योगदान किया।
कॅरियर क्लब से मो.दानिश व रिजवी को दो-दो विकेट मिले। जवाब में कॅरियर क्लब ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाकर जीत के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। सलामी बल्लेबाज मो.सलीम ने 43 रन बनाए।
उनके बाद शिशिर पाण्डेय ने 25 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के से नाबाद 52 रन और मोहन यादव ने मात्र 31 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से नाबाद 68 रन की पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई।
विशेष पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मो.शरीफ (डीएसएस), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज डा.अपूर्व मेहरोत्रा (कॅरियर क्लब), सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर जीशान अजहर (डीएसएस) और मैन ऑफ द सीरीज मयंक यादव (रायल वारियर्स) बने। समापन के अवसर पर चंदन सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।