-डेब्यू मैच में विपराज ने चार विकेट लिए, बंगाल के 7 विकेट पर 269
-सुदीप चटर्जी का शतक, घारामी के साथ दूसरे विकेट पर 198 रनों की साझेदारी
लखनऊ। इकाना स्टेडियम में रणजी के नए सीजन का पहला दिन बंगाल के सुदीप चटर्जी व सुदीप कुमार घारामी की बल्लेबाजी के नाम रहा, जबकि शाम यूपी के लिए रणजी में डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर विपराज निगम के नाम दर्ज हो गई। सुबह मिली सफलता के बाद दिन भर सुदीप चटर्जी (116) और सुदीप कुमार घारामी (90) गेंदबाजों के सामने दीवार बनकर डटे रहे। लेकिन अंतिम सेशन की स्टोरी विपराज निगम ने लिख यूपी को पहले दो सेशन के नुकसान का मुआवजा दिलवा दिया। उसने अपनी गुगली और फ्लिपर से बल्लेबाजों को चौंकाते हुए न सिर्फ अपना चयन सिद्ध किया बल्कि बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही बंगाल टीम को भी रोक दिया। बंगाल ने पहली पारी में स्टम्प के समय तक 7 विकेट पर 269 रन बना लिए थे। शाहबाज अहमद 26 और सूरज सिंधु जयसवाल बिना खाता खोले क्रीज पर थे।
रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप सी में विपराज के लिए शायद इससे शानदार शुरुआत नहीं हो सकती थी। दो शेषन बंगाल के रहे तो तीसरे शेषन में स्पिनरों खासकर विपराज का राज चला। एक समय बंगाल का स्कोर एक विकेट 212 रन था। लेकिन इसके बाद का बंगाल ने 22 ओवर 60 रनों की कीमत पर छह विकेट खो दिए। सलामी बल्लेबाज सुदीप चटर्जी का शतक और सुदीप घारामी के बीच दूसरे विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी दिन के खेल का आकर्षण रही।
पहले सेशन में अभिमन्यु ईश्वरन (5) का विकेट जल्दी खोने के बाद बंगाल ने चटर्जी और घारामी की बल्लेबाजी से शानदार वापसी करते हुए दो सौ रन का स्कोर पार कर दिया था। तीसरे सत्र में जब बंगाल बड़े स्कोर की ओर बढ़ता दिख रहा था तभी विपराज निगम और सौरभ कुमार ने खेल का रुख पलट दिया। विपराज ने 59 रन देकर चार विकेट लिए। सौरभ को हालांकि सिर्फ एक सफलता मिली लेकिन उन्होंने भी तीसरे शेषन में बल्लेबाजों को पूरी तरह दबाव में रखा।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम का दरवाजा खटखटा रहे बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के लिए दिन अच्छा नहीं रहा। उनको मीडियम पेसर यश दयाल ने सस्ते में लौटा कर सुबह ही यूपी को बड़ी सफलता दिलवाई। ईश्वरन पारी के पांचवें ही ओवर में विकेट कीपर आर्यन जुयाल के हाथों पकड़े गए। बंगाल को पहला झटका 14 रनों के कुल स्कोर पर लगा। लेकिन इसके बाद गेंदबाज अगले विकेट लिए तरसते रहे।
यूपी को अगली सफलता घारामी के रूप में मिली जो शतक से सिर्फ 10 रन से चूक गए। घारामी ने 161 गेंदों पर एक छक्का और 11 चौकों के साथ 90 रन बनाए। दूसरा विकेट 212 पर गिरा। इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। सुदीप चटर्जी 116 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में सौरभ कुमार का शिकार बने। उन्हें अक्शदीप ने कैच किया। चटर्जी ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कुल 227 गेंदें खेलीं और एक छक्का व नौ चौके लगाए।
इससे पहले बंगाल के कप्तान अनुस्तुप मजूमदार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बंगाल के लिए सुदीप चटर्जी और अभिमन्यु ईश्वरन ने पारी की शुरुआत की। बंगाल ने शाम को जल्दी विकेट खोकर बड़ा स्कोर टांगने का मौका लगभग खो दिया।
प्लेइंग इलेवन : यूपी : कप्तान आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, अक्शदीप नाथ, नीतीश राणा, सिद्धार्थ यादव, सौरभ कुमार, विपराज निगम, यश दयाल, अंकित राजपूत, आकिब खान। आदित्य शर्मा (12वें खिलाड़ी)।
बंगाल : अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), सुदीप चटर्जी, अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप कुमार घारामी, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, सूरज सिंधु जयसवाल, मोहम्मद कैफ और मुकेश कुमार। (12वें खिलाड़ी अमरीर गनी)।