– मुकाबले में स्पिनरों की भूमिका हो सकती निर्णायक, पियूष चावला के शामिल होने से यूपी मजबूत
– केरल को भी अपनी स्पिन तिकड़ी जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे और बाबा अपराजित पर ही भरोसा
संजीव मिश्र। कानपुर। यूपी और केरल के बीच बुधवार से तिरअनंतपुरम के सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड पर होने वाले रणजी मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मंगलवार सुबह दोनों टीमों ने मैच से पहले के अंतिम अभ्यास सत्र में भाग लिया लेकिन शाम हुई तेज बारिश ने मुकाबले के शैड्यूल टाइम पर शुरू होने में शक पैदा कर दिया है। सोमवार को बारिश की वजह से यूपी को अपना अभ्यास रद्द करना पड़ा था। तिरुअनंतपुरम में अगले चार में से तीन दिन बारिश की संभावना है। केरल में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बुधवार को भी 50 प्रतिशत, जबकि शुक्रवार और शनिवार को 90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यूपी के लिए नॉकआउट दौर में प्रवेश की उम्मीदों पर भी पानी फिरने की आशंका बढ़ गई है। यानि यूपी टीम प्रबंधन को अपने दो घरेलू और पंजाब में उसी के मैदान में की गईं गल्तियां आगे बार-बार याद आएंगी।
अगले चार दिन कैसा रहेगा तिरुअनंतपुरम में मौसम
मौसम विभाग की मानें तो तिरुअनंतपुरम में बुधवार को बारिश की संभावना है, जबकि गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश हो सकती है। शुक्रवार को तूफान के साथ तेज बारिश बताई जा रही है, जबकि शनिवार यानि मैच के अंतिम दिन भी तूफानी हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। समुद्र क्षेत्र होने की वजह केरल में अक्सर मौसम तेजी के साथ बदलता है, इसलिए संभव है कि इन चार दिनों में भी मौसम की भविष्यवाणी में कुछ तब्दीली हो जाए।
केरल में पिछले तीनों मैचों में बारिश का दखल रहा
पिछले कुछ दिनों से तिरुवनंतपुरम के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो रही है, जिससे यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि इस मैच में कितना खेल हो पाएगा। बंगाल और कर्नाटक के खिलाफ भी केरल को बारिश ने तंग किया था। लेकिन पंजाब के खिलाफ केरल को पांच सत्रों का खेल खराब होने के बावजूद आठ विकेट से जीत मिली थी, इसलिए यदि बीच-बीच में मौसम खुला तो मैच में रिजल्ट भी देखने को मिल सकता है।
मौसम से तालमेल बैठाकर बल्लेबाजी करनी होगी
यूपी के टॉप ऑर्डर को केरल के मौसम से उत्पन्न परिस्थितियों के अनुसार तालमेल बैठाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा। मौसम यदि कुछ सत्रों का खेल खराब भी करता है तो बल्लेबाजों को आक्रामक बल्लेबाजी से समय को अपने पक्ष में करना होगा, क्योंकि नॉक आउट दौर के लिए यहां से उसे जीत के लिए मैच दर मैच अपना प्रदर्शन बेहतर करना होगा। कागज पर दिखने वाला यूपी का मजबूत बल्लेबाजी क्रम ऐसा करने में सक्षम भी है।
पिछले सत्र केरल के खिलाफ आर्यन और प्रियम ने शतक जड़े थे
यूपी ने पिछले सत्र में अपने विकेट पर केरल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और दोनों पारियों में तीन सौ से ज्यादा रन बनाए थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से अंतिम दिन के खेल का कुछ हिस्सा बेकार हो गया था, जिससे परिणाम नहीं निकल सका। उस मुकाबले में आर्यन जुयाल (115) और प्रियम गर्ग (106) ने शतकीय पारी खेली थीं। दोनों से इस मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। मौजूदा सत्र में दोनों के नाम एक-एक शतक दर्ज हो चुका है।
क्या स्पिनर तय करेंगे मैच का रुख?
केरल के स्पिनरों ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम एक बार फिर वह परिणाम अपने हक में करने के लिए स्पिन तिकड़ी जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे और बाबा अपराजित की ओर ही देखेगी। दूसरी ओर यूपी टीम में कभी अनिल कुंबले के उत्तराधिकारी माने जाने वाले लेग स्पिनर पीयूष चावला की इंट्री संजू सैमसन के न होने से कमजोर दिखने वाली मेजबान बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी है। यूपी टीम तीन स्पिनरों पीयूष चावला, सौरभ कुमार और शिवम शर्मा के साथ उतर सकती है। उसके पास विपराज निगम के रूप में एक अन्य बेहतरीन विकल्प भी रहेगा।