रणजी ट्रॉफी : उत्तर प्रदेश के खिलाफ हरियाणा मजबूत, पहले दिन बनाए 242 रन

0
25
शतक जड़ने के बाद खुशी जताते हिमांशु राणा

लखनऊ। हरियाणा ने आज रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप सी के मैच में उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए पहले दिन 6 विकेट पर 242 रन का मजबूत स्कोर बनाया। हालांकि उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने दिन के आखिरी सत्र में उम्दा प्रदर्शन किया।

हिमांशु राणा (114) व अंकित कुमार (77) तीसरे विकेट के लिए की 178 रन की साझेदारी  

एआर जयपुरिया स्थित स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड पर पहली बार खेले जा रहे रणजी मुकाबले में हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

हरियाणा की ओर से हिमांशु राणा ने 114  रन की शतकीय पारी खेली तो अंकित कुमार ने 77 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 178 रन की मजबूत साझेदारी मैच पर मेहमानों की पकड़ मजबूत बना दी।

हालांकि हरियाणा को शुरू में ही तब झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज लक्ष्य दलाल को यश दयाल ने नौ रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। उस समय हरियाणा का कुल स्कोर मात्र दस रन था।

अंकित कुमार ने खेली 77 रन की अर्धशतकीय पारी

इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे मयंक शांडिल्य (05)  टीम के 25 रन के कुल  स्कोर पर विपराज निगम क गेंद पर कैच आउट हो गए। फिर हिमांशु राणा (114) और अंकित कुमार (77) ने तीसरे विकेट के लिए  178 रन की मजबूत साझेदारी से यूपी के गेंदबाजों को खासा परेशान किया।

हिमांशु ने 176 गेंदों पर 14 चौके व एक छक्के से अपनी पारी खेली तो अंकित कुमार ने 211 गेंदों पर छह चौके व एक छक्के से 77 रन बनाए।

हालांकि अंकित कुमार को सौरभ कुमार ने वापस पवैलियन भेजा और उस समय हरियाणा का स्कोर तीन विकेट पर 203 रन था।  फिर हरियाणा का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। इसके बाद शिवम शर्मा ने इसके बाद  दो बार झटका दिया।

हरियाणा की ओर से पहले दिन का खेल खत्म होने तक पर धु्रव (25) और सुमित कुमार (00) पर क्रीज पर डटे हुए है। यूपी की तरफ से शिवम शर्मा ने तीन विकेट हासिल किया वहीं यश दयाल, विपराज निगम और सौरभ कुमार ने एक-एक विकेट साझा किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here