रणजी ट्रॉफी : हरियाणा की स्लो बल्लेबाजी ने गेंदबाजों को छकाया, दूसरे दिन 189 रन ही बने

0
32

– हरियाणा ने पहली पारी में नौ विकेट खोकर 431 रनों तक पहुंचाया स्कोर
– यूपी की गेंदबाजी में नहीं दिखा पैनापन, दिन भर में सिर्फ तीन विकेट ले पाए

लखनऊ। बंगाल के खिलाफ पहले मैच में महत्वपूर्ण अंक गंवाने वाली यूपी के सामने हरियाणा की टीम धीरू सिंह (103) के शतक से 9 विकेट पर 431 रनों का स्कोर खड़ाकर रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप सी के मुकाबले में मजबूत नजर आ रही है। एआर जयपुरिया स्थित स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड की रणजी ट्रॉफी में यह पहली परीक्षा है। अभी तक यह विकेट गेंदबाजों के लिए खास कुछ नहीं रहा। मैच के दूसरे दिन टुक-टुक बल्लेबाजी के सामने भी मेजबान गेंदबाज बेरंग दिखे।

हरियाणा के बल्लेबाजों पर मेजबान गेंदबाजों का अंकुश जरूर नजर आया, लेकिन पूरे दिन में सिर्फ तीन विकेट हासिल कर पाना गेंदबाजों की नाकामयाबी बयां कर रहा है। अब तीसरे दिन के खेल में दिलचस्पी का विषय यह भी रहेगा कि क्या यूपी के बल्लेबाजों के लिए भी इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं नहीं होगा। बता दें कि पिछले मुकाबलों में हरियाणा के खिलाफ यूपी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

हरियाणा के पास यजुवेन्द्र चहल और हर्षल पटेल जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं। ऐसे में तीसरे और चौथे दिन यूपी के बल्लेबाजों को पहली पारी की लीड लेने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि उसके पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन है। लेकिन पहले मैच में कुछ बल्लेबाजों को छोड़कर बाकी का प्रदर्शन संतोष जनक नहीं रहा था।

यूपी टीम के मैनेजमेंट ने इस बार अपने तीनों घरेलू मैच लखनऊ में खेलने की इच्छा जताई थी। यूपीसीए ने उनको उनकी पसंद के वैन्यू दिए भी। इसके बावजूद अभी तक उसने अपने प्रदर्शन से यह साबित नहीं किया कि अपने पंसद के विकटों पर खेलने का टीम को कोई फायदा मिल रहा है।

हरियाणा ने आज पहले दिन के अपने स्कोर छह विकेट पर 242 रनों से आगे खेलना शुरू किया था। उसके बल्लेबाजों ने पूरे दिन काफी धीमी बल्लेबाजी की और पूरे दिन दिन के खेल में तीन और विकेट खोकर सिर्फ 189 रन ही बनाए। धीरू सिंह ने 256 गेंदों पर शतकीय पारी खेली, जबकि सुमित कुमार (61) ने अर्द्धशतकीय पारी के लिए 191 गेंदों का इस्तेमाल किया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 113 रन जोड़े।

दूसरे दिन स्टम्प तक यजुवेन्द्र चहल (38) और अमन कुमार (8) के रूप में विकेट पर मौजूद हरियाणा की अंतिम जोड़ी ने दसवें विकेट लिए 35 रन जोड़ लिए थे। यूपी के गेंदबाजों में विपराज निगम और शिवम शर्मा ने तीन-तीन, जबकि यश दयाल ने दो विकेट लिए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here