रणजी ट्रॉफी : यूपी के लिए कुछ भी नहीं बदला,162 रनों पर पूरी टीम ढेर

0
57

– यूपी के बल्लेबाजों को जलज सक्सेना ने अपनी फिरकी में फंसाया
– केरल के दो विकेट पर 82 रन, यूपी की पहली पारी से सिर्फ 80 रन पीछे

संजीव मिश्र। कानपुर। यूपी के लिए कुछ भी नहीं बदला, न बल्लेबाजों का गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन और न ही हालात। रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी में यूपी का बुधवार को केरल के खिलाफ पहले दिन बल्ले से बेहद खराब प्रदर्शन रहा। तिरुअनंतपुरम के सेंट जेवियर कॉलेज ग्राउंड पर सुबह टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाई गई थी यूपी की टीम। जलज सक्सेना की फिरकी यूपी के बल्लेबाजों की समझ में नहीं आई। लिहाजा पूरी टीम सिर्फ 162 रनों पर ढेर हो गई।

ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने खोला पंजा

जलज सक्सेना ने पंजा खोलते हुए 56 रन देकर पांच विकेट चटका यूपी के शीर्ष और मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया, जबकि मीडियम पेसर बासिल थंपी ने दो विकेट लेकर पहली पारी में मेहमानों का खाता बंद कर दिया। यूपी के एक समय 129 रनों पर नौ विकेट गिर चुके थे लेकिन अंतिम जोड़ी ने पारी को ढहने से कुछ देर के लिए बचा लिया। जलज इस सीजन में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं। इसमें दो बार उन्होंने पांच विकेट लिए। पंजाब के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे।

केरल की सधी शुरुआत, मीडियम पेसरों को दोनों विकेट

केरल ने इसके जवाब में सधी हुई शुरुआत करते पहले दिन स्टम्प के समय तक दो विकेट पर 82 रन बना लिए थे। अब मेजबान टीम यूपी की पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 80 रन पीछे है। शाम को तेज हवा चल रही थी। मौसम में अच्छी खासी नमी थी, इसका फायदा यूपी के मीडियम पेसरों ने उठाया भी। दोनों विकेट मेडियम पेसरों शिवम मावी और आकिब खान ने लिए।

मेजबान सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी लौटी

केरल की सलामी जोड़ी वात्सल गोविन्द (23) और रोहन कुन्नूमल (28) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। पहली सफलता आकिब खान ने कुन्नूमल को विकेट के पीछे जुयाल के हाथों कैच करवा कर दिलवाई। टीम के स्कोर में 21 रन का और इजाफा होने के बाद गोविन्द भी मावी की गेंद पर विकेट के पीछे पकड़े गए। बाबा अपराजित 21 और आदित्य सरवटे 4 रन बनाकर क्रीज पर थे।

यूपी टीम मैनजमेंट की हताशा नजर आ रही

शायद यूपी टीम के सितारे टीम इंडिया से मेल खा रहे हैं। जलज की गेंदबाजी के सामने यूपी की बल्लेबाजी पूरी तरह ध्वस्त हो गई। यह मैच यूपी के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसको इसी से समझा जा सकता है कि यूपी छोड़कर कई साल पहले जा चुके एक वेटरन गेंदबाज को अचानक याद कर लिया गया। टीम मैनेजमेंट की हताशा इसी से समझी जा सकती है कि चार साल से ईिनंग क्रिकेट नहीं खेल रहे टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर पीयूष चावला को उसने रेड बॉल क्रिकेट के लिए कॉल कर लिया। हालांकि केरल की पारी में फेंके गए 23 ओवरों में पीयूष को सिर्फ एक ओवर ही दिया गया।

टॉप ऑर्डर बुरी तरह असफल रहा

यूपी का शीर्ष क्रम बुरी तरह असफल रहा। अंतिम विकेट के लिए शिवम शर्मा (30) यदि आकिब खान (नाबाद 3) के साथ 33 रन न जोड़ते तो यूपी का स्कोर डेढ़ सौ रन भी न पहुंच पाता। यूपी की पारी में कप्तान आर्यन जुयाल (23) और नितीश राणा (25) के अलावा कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर सका। पिछले मैच में शतक लगाने वाले माधव कौशिक सिर्फ 13 रन ना सके, जबकि प्रियम गर्ग (1), सिद्धार्थ यादव (19), सौरभ कुमार (19) और शिवम मावी (13) भी सस्ते में आउट हो गए।

दूसरे दिन का पहला सत्र होगा यूपी के लिए महत्वपूर्ण

कप्तान आर्यन जुयाल ने अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला से आज सिर्फ एक ओवर ही डलवाया, जबकि पारी के दूसरे ओवर से गेंदबाजी करने वाले स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार को आठ ओवरों में कोई सफलता नहीं मिली। यूपी के लिए कल पहले सेशन का खेल काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। यदि यूपी मेजबान टीम को जल्दी आउट करके दूसरी पारी में बड़ा स्कोर कर लेती है तो अभी भी मैच में उसकी पकड़ बन सकती है। अब यूपी का पहला लक्ष्य दूसरे दिन के खेल में केरल को ज्यादा बड़ी बढ़त लेने से रोकना होगा।

जलज सक्सेना का डबल, रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट

जलज सक्सेना ने नितीश राणा को स्टम्प करवाकर एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। जलज रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जलज ने पिछले मैच में बंगाल के खिलाफ कोलकाता में 84 रन बनाकर रणजी में अपने छह हजार रन पूरे किए थे, जबकि इस मैच में चार सौ विकेट पूरे करके ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल कर ली। फिलहाल, जलज रणजी इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में बंगाल के उत्पल चटर्जी के साथ संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर हैं।

यूपी की प्लेइंग इलेवन बनी टीम मैनेजमेंट की प्रयोगशाला

यूपी टीम मैनेजमेंट के लिए अंतिम एकादश प्रयोगशाला बनी हुई है। सुबह यूपी टीम में फिर तीन परिवर्तन देखने को मिले। पिछले मैच में भी चार खिलाड़ियों को बदला गया था। लेकिन उसका खास फायदा नहीं हुआ। टीम में मीडियम पेसर अटल बिहारी राय, विजय कुमार और रिंकू सिंह की जगह आकिब खान, पीयूष चावला और समीर रिजवी को शामिल किया गया। समीर रिजवी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए, जबकि चावला ने दस रन बनाए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here