-बंगाल 19 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में बिना नुकसान के 141 रन
– यूपी टीम पहली पारी में 292 पर सिमटी, सिद्धार्थ अकेले संभाले रहे मोर्चा
-मुकेश कुमार और शाहबाज अहमद को मिले चार-चार विकेट
संजीव मिश्र। लखनऊ। बल्लेबाजों की जरा सी चूक ने यूपी को बंगाल के खिलाफ इलीट ग्रुप सी के रणजी ट्रॉफी मुकाबले में जरूरी अंक गंवाने के हालात पर ला खड़ा किया है। इकाना की टर्फ पर मैच की तीसरी सुबह मेजबानों के लिए खुशनुमा नहीं रहीं। इंडिया कलर मुकेश कुमार मेजबान बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे और यूपी की पारी 292 रनों पर समेट दी। यूपी टीम पहली पारी में बढ़त से सिर्फ 20 रन के मामूली अंतर से दूर रह गई। यूपी की टीम कल शाम तीन विकेट पर 198 रन बनाकर मजबूत नजर आ रही थी।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 141 रन और जोड़ लिए। पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज सुदीप चटर्जी (59 रन, पांच चौके) और भारतीय टीम में दस्तक दे रहे अभिमन्यु ईश्वरन (78 रन, 7 चौके) अभी नाबाद हैं। पहली पारी की 19 रनों की बढ़त ने अब बंगाल की लीड 160 रन की कर दी है। बंगाल ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे। कल मैच का अंतिम दिन है, इसलिए नतीजा आना मुश्किल नजर आ रहा है लेकिन यह लगभग तय है कि मेजबानों के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं होने जा रही है।
दूसरी पारी में सुदीप चटर्जी और अभिमन्यु ईश्वरन की जोड़ी बढ़िया बल्लेबाजी कर रही है। सुदीप तो पिछली पारी को ही आगे बढ़ाते दिखे। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले, जबकि ईश्वरन पहली पारी की असफलता को धोने में लगे हैं। दोनों ही बल्लेबाज अर्द्धशतक बना चुके हैं। अंतिम दिन लंच तक तेज बल्लेबाजी करने के बाद बंगाल के गेंदबाज बाकी दो सेशन में यूपी के बल्लेबाजों को तीन सौ रन का लक्ष्य पकड़ा उनकी कड़ी परीक्षा ले सकते हैं, क्योंकि बंगाल जिस स्थिति में है वहां से उसे हार का कोई खतरा नहीं दिखाई दे रहा, जबकि यूपी पर सीधी जीत के लिए वह एक चांस जरूर ले सकता है।
इससे पहले टीम इंडिया के पेसर मुकेश कुमार यूपी के लिए आज सुबह आफत बनकर उतरे। उनकी गेंदों ने यूपी खेमे में बवाल मचा दिया। नतीजा यह रहा कि बंगाल के खिलाफ यूपी के पहली पारी में लीड लेने के मंसूबे पूरे नहीं हो सके। मुकेश ने यूपी के चार अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन भेज पारी को जल्दी ही समेट दिया।
इससे पहले यूपी ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 198 से आगे पारी बढ़ाई और 94 रन का इजाफा कर अपने सातों विकेट खो दिए। मुकेश कुमार ने कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान आर्यन जुयाल को शतक पूरा करने का मौका नहीं दिया। जुयाल सिर्फ दो रन और जोड़कर 92 रनों के पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद अक्शदीप नाथ खाता खोले बिना ही मुकेश कुमार की गेंद पर विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा को एज दे बैठे। ऑलराउंडर सौरभ कुमार मुकेश के अगले शिकार बने। वे सिर्फ सात रन बनाकर बोल्ड हो गए।
अगली सफलता शाहबाज अहमद के खाते में आई जब विपराज निगम (1) विकेट के पीछे पकड़े गए। एक समय तीन विकेट पर 205 के स्कोर पर मजबूत दिख रही यूपी की टीम 11 रनों के भीतर चार विकेट खोकर पिछले पांव पर थी। इस दौरान सिद्धार्थ यादव एक छोर से बंगाल के गेंदबाजों का अकेले दम मुकाबला कर रहे थे। दूसरे छोर विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी था। विपराज निगम (1), यश दयाल (16), आकिब खान (शून्य) भी जल्दी ही निकल लिए।
सिद्धार्थ यूपी की पारी में आउट होने वाले अखिरी बल्लेबाज थे। वे न रुके होते तो इस शाम की कहानी कुछ और ही फसाना सुना रही होती। उन्होंने 127 गेंदों का सामना कर तीन छक्कों और छह चौकों की मदद से शानदार 73 रन बनाए। वे मुकेश कुमार के चौथे शिकार बने। सिद्धार्थ को मुकेश ने कॉट एंड बोल्ड कर उनकी और यूपी की पारी का अंत कर दिया। अंंकित राजपूत छह रन बनाकर नाबाद लौटे।
आज गिरे सात विकेटों में मुकेश को चार, शाहबाज अहमद को दो और मोहम्मद कैफ को एक विकेट मिला। मुकेश ने 43 रन देकर और शाहबाज ने 96 रन देकर चार-चार विकेट लिए, जबकि कैफ ने 42 रन देकर दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।