रणजी ट्रॉफी : प्रियम गर्ग ने नाबाद शतक ठोंक यूपी की इज्जत बचाई, मैच ड्रॉ

0
73

– यूपी की दूसरी पारी में 162 रन पर छह विकेट गिरे, बंगाल ने दिया था 274 का लक्ष्य
-अभिमन्यु ईश्वरन का नाबाद शतक, सुदीप चटर्जी दूसरी पारी में शतक से चूके

कानपुर। संजीव मिश्र। प्रियम गर्ग (नाबाद 105) ने पॉजिटिव क्रिकेट खेल इकाना स्टेडियम में अचानक मंडराए हार के संकट को खत्म करते हुए घरेलू विकेट पर यूपी की इज्जत बचा ली। मेजबान टीम रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप सी में बंगाल के खिलाफ इस मुकाबले को ड्रॉ करवाने में सफल रही। यूपी ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 162 रन बनाए। हालांकि पहली पारी में पिछड़ने की वजह से उसे सिर्फ एक ही अंक मिला, जबकि बंगाल तीन अंक लेकर गई।

बंगाल ने चौथे और अंतिम दिन लंच के बाद यूपी के सामने जीत के लिए 274 रन बनाने की चुनौती रखी थी। लेकिन यूपी की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई। एक समय लगा कि मेजबान टीम इस मुकाबले को हार भी सकती है। लेकिन प्रियम गर्ग ने मुश्किल समय में बंगाल के गेंदबाजों के खिलाफ अटैकिंग क्रिकेट खेल स्थितियों पर बखूबी नियंत्रण कर लिया। हालांकि इस दौरान यूपी के छह विकेट गिर चुके थे। प्रियम गर्ग ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के दौरान 157 गेंदें खेलते हुए पांच छक्के और आठ चौके लगाए।

शुरू से ही जीत के लिए मिले कठिन लक्ष्य के सामने यूपी की टीम दबाव में आ गई थी। उसके तीन प्रमुख विकेट सिर्फ 43 रनों पर निकल गए थे। मुकेश कुमार और कैफ को मिलीं इन सफलताओं ने मैच में अचानक रिजल्ट की संभावनाएं जगा दी थीं। इसके बाद मुकेश कुमार ने चौथा झटका देकर मेजबानों की चाय का टेस्ट भी बिगाड़ दिया। मुकेश ने कट करने गए नीतीश राणा (7) को बैकवर्ड प्वाइंट पर लपकवा दिया।

इससे पहले गिरे तीन विकेटों में मुकेश कुमार ने कप्तान आर्यन जुयाल (5), जबकि मोहम्मद कैफ ने सात्विक चिकारा (12) और प्रमोट किए गए सिद्धार्थ यादव (8) के विकेट लेकर यूपी को झकझोर दिया था। कैफ ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। बंगाल के इस गेंदबाज में दूसरे मोहम्मद शमी की झलक नजर आई।

चाय के बाद प्रियम गर्ग ने टॉप गेयर लगाते हुए बंगाल के आक्रमण पर धावा बोल दिया। कहा भी गया है कि अटैक इज द बेस्ट डिफेंस। बंगाल ने अक्शदीप नाथ (6) और सौरभ कुमार (6) के विकेट जरूर खोए लेकिन प्रियम गर्ग बंगाल की जीत के रास्ते में दीवार बने हुए थे। रोज की तरह खराब रोशनी की वजह से समय से पहले ही आज भी खेल रोकना पड़ा और इसके बाद अम्पायरों ने मैच यहीं खत्म करने का फैसला किया। इस समय तक यूपी के छह विकेट गिर चुके थे।

इससे पहले बंगाल ने सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के नाबाद 127 और सुदीप चटर्जी (93) की बल्लेबाजी से दूसरी पारी तीन विकेट पर 254 रन बनाकर घोषित कर दी। जैसी कि उम्मीद थी खुद को सुरक्षित करने के बाद बंगाल सीधी जीत की तलाश करेगा, वैसा ही हुआ भी। उसने चाय पर जाने से पहले ही यूपी के चार विकेट गिराकर मेजबान ड्रेसिंग रूम में हलचल मचा दी थी।

बंगाल की दूसरी पारी के दौरान ईश्वरन ने अपनी शतकीय पारी में172 गेंदों का सामना किया और 12 चौके भी जड़े, जबकि सुदीप चटर्जी ने सौरभ कुमार की गेंद पर एलबीड्ल्यू होने से पहले 151 गेंदों पर नौ चौके जड़े। अभिषेक पोरेल बिना रन बनाए और सुदीप घारामी 20 रन बनाकर विपराज निगम का शिकार बने। दोनों के कैच यश दयाल ने पकड़े। विपराज निगम ने दो और सौरभ कुमार ने एक विकेट लिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here