– यूपी ने पहली पारी 9 विकेट पर 556 रन बनाकर घोषित की, आखिरी सेशन में पंजाब ने एक विकेट खोया
– रिंकू सिंह, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा ने खेली अर्द्धशतकीय पारियां, यूपी ने पारी घोषित करने में देर की
संजीव मिश्र
कानपुर। यूपी के बल्लेबाजों ने पिछले दो मैचों की कसर निकालते हुए पंजाब के खिलाफ चंडीगढ़ के मुल्लानपुर ग्राउंड में चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के तीसरे दिन 346 रनों की विशाल लीड लेने के बाद मेजबान टीम का 49 रन पर एक विकेट निकाल मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट पर पंजाब के बाकी नौ विकेट यूपी के गेंदबाज कितनी जल्दी निकालते हैं बहुत कुछ इस पर निर्भर करेगा।
यूपी ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 556 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इस स्कोर को माधव कौशिक की शानदार शतकीय पारी के अलावा चार बल्लेबाजों के अर्द्धशतक ने भी सजाया। हालांकि यूपी ने ज्यादा देर तक बल्लेबाजी कर पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आसान दिख रहे विकेट पर मैच बचाने का मौका भी दे दिया है। उसे तीसरे दिन सिर्फ आखिरी सेशन बल्लेबाजी करनी पड़ी।
यूपी के बल्लेबाजों ने सोमवार को भी मेजबान गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। कल के नाबाद बल्लेबाज माधव कौशिक ने 163 रन बनाए। इसके अलावा रिंकू सिंह ने 68, सिद्धार्थ यादव ने 27, सौरभ कुमार ने 69, शिवम शर्मा ने नाबाद 50 रन की पारी खेल यूपी के स्कोर को गगनचुंबी आकार देने में मदद की। सुबह माना जा रहा था कि यूपी के कप्तान लंच के एक घंटे बाद पारी घोषित कर पंजाब के बल्लेबाजों को कसौटी पर कसेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
सौरभ कुमार ने टी 20 स्टाइल में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी के लिए सिर्फ 67 गेंदें इस्तेमाल कीं। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और पांच चौके लगाए। शिवम शर्मा ने भी तेज बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्द्धशतक के लिए केवल 58 गेंदों का सामना किया। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, कृष भगत, गुरनूर बराड़ और सनवीर सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
पंजाब की टीम एलीट ग्रुप सी के इस मुकाबले में अभी भी 297 रनों से पीछे है। कल मैच का चौथा दिन है। गेंदबाज यदि पंजाब के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफल रहते हैं तो अंतिम दिन यूपी के हाथ जीत लग सकती है। पंजाब की बल्लेबाजी पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं रही है, इसलिए मुकाबले में यूपी की जीत की संभावनाओं को एकदम नकारा भी नहीं जा सकता है। लेकिन यदि यह मुकाबला बराबरी पर ही खत्म होता है तो कप्तान आर्यन जुयाल का पारी की घोषणा देर से करने के निर्णय की आलोचना जरूर होगी।
चाय के ब्रेक के बाद पंजाब की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी। यूपी के लिए डेब्यू करने वाले विजय कुमार ने पारी के दसवें ओवर की चौथी गेंद पर अभय चौधरी (11) को बोल्ड आउट कर अपने लिए रणजी में पहली सफलता प्राप्त की। इस समय पंजाब का स्कोर 28 रन था। इसके बाद जसकरन वीर सिंह पाल (19) और अनमोल प्रीत सिंह (14) ने मेजबान टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया।