- पहली पारी के आधार पर केरल को 225 रनों की बढ़त, यूपी के 66 पर दो विकेट
- बारिश ने लंच के बाद कुछ ही ओवरों का खेल होने दिया, अभी भी यूपी के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा
संजीव मिश्र। कानपुर। तिरुअनंतपुरम के सेंट जेवियर कॉलेज ग्राउंड पर रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी में यूपी-केरल मुकाबला शुरू होने से एक दिन पहले मौसम विभाग ने मैच के पहले चार में से तीन दिन बारिश होने की जो भविष्यवाणी की थी, वो पहले दो दिन तो हवा हवाई साबित हुई। लेकिन तीसरे दिन बादल आए और फिर झूम के बरसे भी। बारिश यूपी के लिए कितनी राहत लेकर आई यह कप्तान आर्यन जुयाल और कोच सुनील जोशी का मन ही जानता होगा।
यूपी की दूसरी पारी में सिर्फ 17 ओवर का खेल हुआ
बारिश ने यूपी की दूसरी पारी में सिर्फ 17 ओवर का खेल होने दिया, जिसमें पहली पारी के आधार पर 225 रनों से पिछड़ने वाली यूपी की टीम ने दो विकेट खोकर 66 रन बना लिए थे। इसके बाद का पूरा खेल बारिश के नाम रहा। सच तो यह है कि बारिश न होती तो मैच तीसरे ही दिन खत्म होते दिख रहा था। बारिश यूपी के लिए हार से बचने की एक संभावना जरूर जगा गई है।
कप्तान दूसरी पारी में भी जलज सक्सेना का शिकार बने
केरल ने यूपी की दूसरी पारी में भी सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल (12) का विकेट जल्दी ही निकाल लिया। जुयाल को दोनों पारियों में जलज सक्सेना ने बोल्ड किया। यूपी के कप्तान दोनों पारियों में खास योगदान नहीं कर पाए। जलज सक्सेना इस मैच में यूपी के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं। लंच तक यूपी ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 36 रन बना लिए थे और अब तक आसमान पर बादलों ने डेरा डाल दिया था।
प्रियम गर्ग ने टी-20 स्टाइल में की बल्लेबाजी
दूसरे सेशन में प्रियम गर्ग केएम आसिफ की गेंद पर कुन्नूमल को कैच देकर लौट आए। प्रियम गर्ग वक्त की नजाकत को समझे बिना टी-20 स्टाइल में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 24 गेंदों पर एक छक्के व दो चौकों की मदद से 22 रन बनाए। इससे यूपी की टीम पर दबाव और बढ़ गया। लंच के थोड़ी देर बार ही बारिश शुरू हो गई। बाकी दिन का खेल जब बारिश वजह से रद्द घोषित हुआ तब सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (27) और नीतीश राणा (5) नाबाद थे।
फिर अनलकी रहे सलमान निजार, शतक से चूके
चौथे दिन यदि बारिश की मेहरबानी नहीं होती है तो यूपी इस मुकाबले को खोने जा रहा है। यूपी को यदि यह मैच बचाना है तो उसके बल्लेबाजों को दूसरी पारी में क्रीज पर पैर जमाकर खेलना होगा। इससे पहले केरल ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 7 विकेट पर 340 रनों से आगे खेलते हुए 55 रन और जोड़े। सलमान निजार एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और 93 रन बनाकर आकिब खान की गेंद पर सिद्धार्थ यादव को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन छक्के और नौ चौके लगाए।
आकिब खान को मिले तीन विकेट
मोहम्मद अजहरुद्दीन (40) को भी आकिब ने अपना शिकार बनाया। आकिब खान ने तीन और शिवम मावी, सौरभ कुमार और शिवम शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट पीयूष चावला को मिला। केरल की पहली पारी लंच से पहले ही 395 रनों पर समाप्त हो गई थी।