-केरल ने पारी और 117 रनों से दी करारी शिकस्त, प्वाइंट टेबल पर छठे स्थान पर फिसला यूपी
– नॉक आउट के लिए अब अगर-मगर में फंसी यूपी की नैय्या
संजीव मिश्र। कानपुर। सही कहा गया है कि जो खुद ही खड़े नहीं होना चाहते उनकी मदद ईश्वर भी नहीं करता। यूपी की रणजी टीम के साथ भी पिछले चार मैचों से कुछ ऐसा ही दिख रहा है। उसके बल्लेबाज और गेंदबाज जीतने के इरादे से मैदान में कभी दिखे ही नहीं। यूपी के कप्तान आर्यन जुयाल और सुनील जोशी चौथे दिन सुबह होटल से निकलते समय आसमान को देखते हुए ही निकले होंगे। लेकिन तिरुअनंतपुरम के सेंट जेवियर कॉलेज के ग्राउंड का ड्रेनेज सिस्टम शानदार है। तीसरे दिन की बारिश को जल्द ही मैदान ने भी सोख लिया और चौथे दिन मैच में कोई बाधा नहीं आई।
न तो बारिश हुई और न ही कोई चमत्कार
शनिवार को न तो बारिश हुई और न ही कोई चमत्कार, फिर तो हारना ही था। केरल ने यूपी को पारी और 117 रनों से रौंदकर प्वाइंट टेबल में अपने लिए सात अंक और जोड़ लिए हैं। हालांकि अभी भी केरल (16 अंक), हरियाणा (19 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर ही है। यूपी (5 अंक) को एक भी अंक नहीं मिला, उसका प्रदर्शन और प्वाइंट टेबल में टीम अब ढलान पर लुढ़क चुकी है। यूपी टीम पांचवें से छठे स्थान पर सरक गई है।
यूपी 116 रन पर ताश के पत्तों की तरह ढह गई
यूपी ग्रुप सी के इस मुकाबले में सीधी हार के बाद नॉक आउट की संभावना से लगभग आउट हो चुकी है। अब उसकी संभावनाएं कागज पर अगर-मगर पर ही जिंदा हैं। सुबह 66 पर दो से आगे खेलने वाली यूपी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 50 रन और जोड़कर 116 रन पर ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जलज सक्सेना एक बार फिर यूपी की बल्लेबाजी के लिए काल बन गए। पूरे सीजन बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले जलज का खौफ दोनों पारियों में यूपी के बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला।
माधव कौशिक के 36 रन पारी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
हाल यह रहा कि माधव कौशिक के 36 रन पारी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बन गया। इसके अलावा नीतीश राणा 15, सिद्धार्थ यादव नाबाद 14 और आकिब खान 11 ही दो अंकों का स्कोर बना सके। जलज सक्सेना ने 41 रन देकर 6 विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 56 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इस मैच में उन्होंने 11 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके अलावा आदित्य सरवटे केरल के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 15 रन देकर तीन विकेट लिए।