रणजी ट्रॉफी : कप्तान आर्यन जुयाल के नाबाद शतक के बावजूद यूपी संकट में

0
84
  • रिंकू सिंह सिर्फ 11 रनों से शतक से चूके, चौथे विकेट के लिए आर्यन के साथ 162 रनों की साझेदारी की
  • हरियाणा के पहली पारी के 453 रनों के जवाब में यूपी के 6 विकेट पर 267 रन, अभी भी 186 रनों से पीछे है मेजबान टीम

संजीव मिश्र। लखनऊ। कप्तान आर्यन जुयाल का नाबाद शतक और रिंकू सिंह के तेज तर्रार 89 रन भी यूपी को हरियाणा के खिलाफ कम्फर्ट जोन में नहीं ला सके। टुकड़ों में आ रहा प्रदर्शन यूपी टीम मैनेजमेंट के लिए सिर दर्द बन गया है। यूपी ने हरियाणा के पहली पारी के 453 रनों के जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 267 रन बना लिए थे। आर्यन जुयाल 118 और शिवम शर्मा 15 रन बनाकर खेल रहे थे। यूपी पर फिर पहली पारी के आधार पर पिछड़कर अंक गंवाने का खतरा मंडरा रहा है।

एपी जयपुरिया ग्राउंड पर चल रहे इस मुकाबले में टॉप आर्डर सिर्फ 43 रनों में पवेलियन वापस पहुंच चुका था। लेकिन आर्यन जुयाल और रिंकू सिंह के बीच चौथे विकेट के दरम्यान हुई 162 रनों की साझेदारी ने टीम के लिए संजीवनी का काम किया। इस साझेदारी से मेजबान टीम रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के इस मुकाबले में लड़खड़ाने के बावजूद वापसी करती दिख रही थी। लेकिन इसके बाद तीन विकेट जल्दी निकलने से टीम फिर संकट में घिर गई।

बंगाल के खिलाफ मुकाबले की तरह इस मैच में भी टीम में एकजुट प्रदर्शन का अभाव दिखा। दो बल्लेबाज तो अच्छा चले लेकिन बाकी अपने खोल से ही नहीं निकल सके। सात्विक चिकारा (21), प्रियम गर्ग (03) और सिद्धार्थ यादव (06) सस्ते में आउट हो गए। इनमें प्रियम गर्ग ने बंगाल के खिलाफ फंसे हुए मैच मं नाबाद शतक जड़कर यूपी को सीधी हार से बचाया था, जबकि सिद्धार्थ ने उसी मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करके यूपी को बंगाल के स्कोर के काफी करीब पहुंचा दिया था। लेकिन आज दोनों बल्लेबाज फेल रहे।

पहले बल्लेबाजी करने वाली हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 453 रन बनाए। आज 431 से आगे खेलते हुए अंतिम जोड़ी ने 22 रन और जोड़े। यजुवेन्द्र चहल 48 रन बनाकर शिवम शर्मा के शिकार बने। शिवम शर्मा ने चार विकेट लिए। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर उसके ड्रेसिंग रूम में खलबली मचा दी।

आर्यन ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए शतक जड़ दिया। नाबाद शतकीय पारी के दौरान उसने एक छक्का और 13 चौके लगाए। इससे पहले रिंकू सिंह सिर्फ 11 रनों से शतक चूक गए। हालांकि उसकी आक्रामक पारी ने यूपी के ऊपर से दबाव हटा दिया था। रिंकू ने 89 रन बनाए, इस दौरान 110 गेंदों का सामना कर उसने तीन छक्के और दस चौके भी लगाए।

रिंकू का विकेट गिरने के बाद यूपी के बल्लेबाज फिर सुबह वाले क्रम में अपना विकेट गंवाते दिखे। नितीश राणा और सौरभ कुमार क्रमश: पांच और दो रन बनाकर आउट हो गए। रिंकू के क्रीज पर रहते मजबूत दिखने वाली बल्लेबाजी शाम होते-होते फिर लड़खड़ा गई। यूपी टीम अभी भी हरियाणा की पहली पारी के स्कोर से 186 रनों से पीछे है, जबकि उसके चार पुछल्ले बल्लेबाज ही बचे हैं। हरियाणा के लिए अमन कुमार, हर्षल पटेल और जयंत यादव ने तीन-तीन विकेट लिए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here