रणजी ट्रॉफी : यूपी को पंजाब के खिलाफ उसी की जमीन पर दिखाना होगा दम

0
23

– टीम इंडिया के स्टार मीडियम पेसर अर्शदीप सिंह ले सकते हैं कड़ी परीक्षा
-सीमर यश दयाल के इंडिया ए टीम से जुड़ जाने से गेंदबाजी और कमजोर
-नीतीश राणा और सौरभ कुमार बने हैं टीम पर बोझ, अब तक खास प्रदर्शन नहीं
संजीव मिश्र। कानपुर। यूपी रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप सी में अपने घरेलू विकेटों पर नाकाम रहने के बाद चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लानपुर में पंजाब के खिलाफ कुछ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ उतरेगा। बंगाल और हरियाणा के खिलाफ हुए पहले दो मुकाबलों में यूपी के खेल में सामूहिक प्रदर्शन नहीं देखने को मिला है। यही उसके घरेलू विकेटों पर भी अंक खोने की सबसे बड़ी वजह रही है।

दोनों टीमों के लिए अब हर मुकाबला महत्वपूर्ण

ग्रुप स्टेज में अंकों के लिए संघर्ष कर रहे यूपी और पंजाब के लिए आगे का अब हर मुकाबला काफी महत्पूर्ण होगा, क्योंकि जरा सी चूक उनके अभियान को पटरी से उतार देगी। ऐसे में चंडीगढ़ में होने वाले इस मुकाबले में दोनों तरफ से अच्छा क्रिकेट देखने को मिलने की संभावना है। पंजाब को यदि इस मैच में भी अपने स्टार लेफ्ट ऑर्म मीडियम पेसर अर्शदीप सिंह की सेवाएं मिलती हैं तो यूपी के बल्लेबाजों को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है।

पंजाब के पास तीन और यूपी के पास सिर्फ दो अंक
पंजाब और यूपी की अपने ग्रुप में बेहतर स्थिति नहीं हैं। यूपी के दो मैचों से दो अंक हैं वहीं पंजाब के केरल और मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबलों से सिर्फ तीन ही अंक हैं। केरल के खिलाफ पंजाब को आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी, जबकि एमपी से उसे पहली पारी की बढ़त के आधार पर 3 अंक मिले थे। यूपी को बंगाल और हरियाणा के खिलाफ पहली पारी में पिछड़ने से एक-एक अंक ही मिल सका था। यानि दोनों टीमों की स्थिति लगभग एक सी है।

कप्तान आर्यन जुयाल ही उठा रहे बल्लेबाजी का बोझ
यह भी गौरतलब है कि इस मैच में यूपी को अपने सीमर यश दयाल की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी, इसलिए उसके लिए मुसीबतें और बढ़ सकती हैं, जबकि ध्रुव जुरैल पहले से ही टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रिजर्व हो चुके हैं। यूपी के बल्लेबाजों कप्तान आर्यन जुयाल को छोड़ दें तो बाकी किसी ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखाई है। जुयाल ने बंगाल के खिलाफ पहली पारी में 92 और हरियाणा के खिलाफ पहली में 118 रनों की पारियां खेलकर अपने कंधे पर टीम का बोझ उठा रखा है।

अभी तक प्रदर्शन में सामूहिकता नहीं दिखी
अन्य बल्लेबाजों में प्रियम गर्ग, सिद्धार्थ यादव और रणजी में इस सीजन पहला मैच खेलने वाले रिंकू सिंह का प्रदर्शन भी संतोष जनक रहा। लेकिन उनका यह प्रदर्शन टुकड़ों में आया, जिससे विपक्षी टीम पर दबाव नहीं पड़ सका। आलराउंडर नीतीश राणा दो मैचों के दौरान अपने प्रदर्शन से वो छाप नहीं छोड़ सके, जिसकी उम्मीद उनसे लगाई गई थी। संभव है इस मैच में उन्हें ड्रॉप किया जाए।

यूपी की एकादश में हो सकते हैं बदलाव
इसके अलावा सात्विक चिकारा भी बंगाल के खिलाफ 41 रन की एक पारी के अलावा अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में समीर रिजवी और माधव कौशिक में से किसी एक या फिर दोनों को इस मैच में मौका मिल सकता है। सीके नायडू में शानदार प्रदर्शन करने वाले आदर्श सिंह चयनकर्ताओं की निगाह में आ चुके होंगे।

अर्शदीप और मयंक मारकंडे से रहना होगा सतर्क
इस मैच में भी पंजाब से अर्शदीप खेलते हैं तो यूपी के बल्लेबाजों के लिए उनकी 140 किमी से ज्यादा की रफ्तार और खतरनाक यॉर्कर से निपटना आसान नहीं होगा। इसके अलावा गुरनूर बराड़ और दो मैचों में नौ विकेट लेने वाले कप्तान लेग स्पिनर मयंक मारकंडे से भी सतर्क रहना होगा। पहले दो मैचों में पंजाब की बल्लेबाजी भी खास फॉर्म में नहीं नजर आई। सलिल अरोड़ा और जसकरन वीर पाल के बल्ले से ही शतक आए हैं, जबकि अनमोलप्रीत सिंह ने भी एक अर्द्धशतकीय पारी खेली है।

यश दयाल की कमी भी खेलेगी यूपी टीम को
यूपी की गेंदबाजी में भी पैनापन नहीं नजर आ रहा। यश दयाल और कुछ हद तक लैगी स्पिनर विपराज निगम जरूर प्रभावित करते नजर आए लेकिन यश दयाल की कमी इस मैच में खटकेगी। यश के अब इंडिया ए टीम के साथ आस्ट्रेलिया के टूर पर रहने की वजह से गेंदबाजी और कमजोर हो जाएगी। हालांकि यह भी खबर है कि उनकी जगह शिवम मावी लेने जा रहे हैं।

ऑलराउंडर सौरभ कुमार गेंद और बल्ले से फ्लॉप
स्लो लेफ्ट ऑर्म सौरभ कुमार न तो गेंदबाजी और न ही बल्लेबाजी में कुछ कर पाए। बंगाल और हरियाणा के खिलाफ उन्हें सिर्फ तीन सफलताएं ही मिलीं, जबकि इस दौरान उन्होंने 291 रन खर्च कर डाले। ये रन बंगाल के खिलाफ यूपी के सभी बल्लेबाजों के पहली पारी में बनाए कुल रनों से सिर्फ एक रन कम है।

सौरभ कुमार अच्छे ऑलराउंडर हैं, यह अलग है कि इस समय फॉर्म में नहीं हैं। उनके बल्ले से दो मैचों की तीन पारियों में सिर्फ 15 रन ही आए हैं। गेंद और बल्ले के साथ इस प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट उनको तीसरे मैच में मौका देता है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। बेहतर होता कि उनके स्थान पर जीशान अंसारी को अंतिम एकादश में चांस दिया जाता।

उत्तर प्रदेश टीम: आर्यन जुयाल (विकेटकीपर/कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, सिद्धार्थ यादव, रिंकू सिंह, नितीश राणा, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, विपराज निगम, अंकित राजपूत, अक्शदीप नाथ, माधव कौशिक, शिवम मावी।

पंजाब टीम: जसकरनवीर पॉल, अभय चौधरी, नमन धीर, अनमोलप्रीत सिंह, पुखराज मान, कृष भगत, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), मयंक मारकंडे (कप्तान), सुखविंदर सिंह, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह, सिद्दार्थ कौल, बलतेज सिंह, सनवीर सिंह, प्रेरित दत्ता, जसिंदर सिंह, प्रबजोत सिंह, इमानजोत सिंह चहल, कोविड गुज्जर, सहज धवन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here