रैंकिंग : बुमराह को शीर्ष से अपदस्थ कर रबाडा ने पहना टेस्ट गेंदबाजी का ताज

0
13

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के औसत प्रदर्शन ने आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में उठा पटक कर दी है। टॉप टेन में भारत के तीनों गेंदबाजों को नुकसान उठाना पड़ा है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा को ताजा रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। जसप्रीत बुमराह जो टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज थे, अब वे दो स्थान नीचे खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनका शीर्ष स्थान दक्षिण अफ्रीका के सीमर कागिसो रबाडा ने ले लिया है।

कगिसो रबाडा नंबर एक गेंदबाज बने
आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक रबाडा अब नंबर एक गेंदबाज हैं। उनकी रेटिंग 860 की हो गई है। रबाडा ने तीन स्थान की छलांग लगाकर यह उपब्धि हासिल की है। एक स्थान की उछाल के साथ आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग अब 847 की है।

बुमराह तीसरे और अश्विन चौथे स्थान पर
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो तीसरे नंबर पर जा पहुंचे हैं, उनकी रेटिंग घटकर 846 हो गई है। वहीं रविचंद्रन अश्विन को भी नुकसान हुआ है। अभी तक दूसरे स्थान पर चल रहे भारतीय स्पिनर भी दो स्थान नीचे खिसक कर नंबर चार पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 831 की है। एक स्थान फिसलने वाले पैट कमिंस 820 की रेटिंंग के साथ नंबर पांच पर पहुंच गाए हैं।

पाकिस्तानी गेंदबाज नोमान अली को प्रमोशन, पहली बार टॉप टेन में
पाकिस्तान मे नोमान अली ने रैंकिंग में लम्बी छलांग मारी है। नोमान आठ स्थानों की छलांग लगाकर 17 से पहली बार टॉप टेन में आ गए हैं। अब वे नंबर 9 पर हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी। भारत के रवींद्र जडेजा भी दो स्थान नीचे आकर अब नंबर आठ पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 776 की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here