भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि यदि वे टीम इंडिया के कोच होते तो रोहित शर्मा को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के निर्णायक टेस्ट से बाहर न करता। रोहित शर्मा आस्ट्रेलिया सीरीज में बेहद खराब फॉर्म में थे। पूरी सीरीज में उनका बल्ला नहीं चला था, जिस वजह से वह सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। उससे पहले अपने विकेटों पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी रोहित केवल एक बार 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए थे।
आईसीसी रिव्यू शो में रवि शास्त्री ने कहा कि उन्होंने आईपीएल मैचों के दौरान टॉस के समय रोहित को बहुत देखा। टॉस के समय उन्हें रोहित से बात करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने एक मैच से पहले रोहित के कंधे पर अपना हाथ रखा था। ऐसा शायद मुंबई के मैच में हुआ था। उन्होंने मैच शुरू होने से पहले रोहित से कहा कि अगर वह कोच होते तो रोहित को सिडनी टेस्ट मैच से बाहर नहीं करते।
शास्त्री ने कहा कि वह रोहित को आखिरी टेस्ट मैच में जरूर मौका देते, क्योंकि वह सीरीज वहां खत्म नहीं हुई थी। वह ऐसे व्यक्ति नहीं है जो 2-1 के स्कोरलाइन के साथ हार मान लेते। वो ऐसा मौका नहीं था, जहां कोई खिलाड़ी टीम को छोड़कर जाए। वो एक ऐसा मैच था, जिसमें 30-40 रन भी काफी होते।