-प्लेयर ऑफ द मैच क्रुणाल पांड्या की गेंदबाजी के सामने केकेआर लड़खड़ाई, 7 विकेट से करारी हार
– कप्तान आंजिक्य रहाणे का अर्द्धशतक केकेआर के काम न आया, सिर्फ 174 रनों पर ठहर गई टीम
आईपीएल 2025 सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के नाम रहा। पहले क्रुणाल पांड्या की घातक गेंदबाजी और फिर विराट कोहली (नाबाद 59) और फिल साल्ट (56) के अर्द्धशतकों ने आरसीबी ने मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को उनके घरेलू मैदान पर 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। 29 रन देकर तीन विकेट लेने वाले क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहले मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। केकेआर की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 56, जबकि सुनील नारायण ने 44 रनों की बढ़िया पारी खेली। रहाणे ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। वह इस सीजन में अर्द्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।
इस मुकाबले में आरसीबी को पहले ही ओवर में सफलता मिली जब जोश हेजलवुड ने क्विंटन डी कॉक को सस्ते में आउट किया। लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने पारी को काफी हद तक संभाला लिया था। 10 ओवर में केकेआर 100 के पार पहुंच चुकी थी लेकिन नारायण और रहाणे का विकेट गिरते ही पारी लड़खड़ा। रहाणे ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 4 छक्के और 6 चौके लगाए। रहाणे ने इस मैच में 31 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली। राहणे को क्रुणाल पांड्या ने आउट किया। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए।
आईपीएल में यह चौथा मौका था जब रहाणे को क्रुणाल पांड्या ने अपना शिकार बनाया। आरसीबी के खिलाफ इस मैच में रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए सुनील नरेन के साथ मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी की। इस मैच में सुनील नरेन ने भी उनका बखूबी साथ दिया और उन्होंने 26 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 44 रन की अच्छी पारी खेली।
इसके जवाब में आरसीबी की टीम को विराट कोहली और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर 175 के लक्ष्य को मामूली बना दिया। ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे फिल साल्ट ने 31 गेंदों पर दो छक्कों और 9 चौक्कों की सहायता से 56 रनों की पारी खेली। कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों पर एक छक्के और 5 चौक्के जड़ते हुए तेज 34 रन बनाए। दूसरी ओर विराट कोहली 36 गेंदों पर तीन छक्कों और चार चौक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेलकर एक बार फिर फिनिशर के रूप में लौटे। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किया।
मैच के बाद आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि दबाव था लेकिन मेरे लिए अच्छा दिन था, अगर हम ऐसे ही जीतते रहें तो यह मेरे लिए और अच्छा होगा। मैं स्पष्ट था कि हमें आंद्रे रसल का विकेट चाहिए, सुयश हमारे लिए विकेट टेकर हैं इसलिए उन्हें बैक करना ज़रूरी था। क्रुणाल और सुयश दोनों को श्रेय जाता है जिस तरह से उन्होंने नर्भिीकता का परिचय दिया। विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का टीम में होना बेहद अच्छा, हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनसे काफ़ी सीखने को मिलता है।
केकेआर के कप्तान आंजिक्य रहाणे ने कहा कि 13वें ओवर तक हम अच्छी लय में थे लेकिन फिर दो-तीन विकेट गिरे और मोमेंटम शिफ्ट हो गया। हालांकि यह शुरुआत है और हम आगे इससे सीखने की कोशिश करेंगे। दूसरी पारी में ड्यू आ गई थी लेकिन उन्होंने (आरसीबी) ने पावरप्ले में बेहतरीन शुरुआत की। इस पिच पर 200 से अधिक का स्कोर अच्छा होता। हम इस परिणाम के बारे में अधिक नहीं सोचना चाहते और आगे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।