-ड्रीम-11 यूजर्स पीएसएल के मैच के लिए क्रिकेट फैंटेसी एप ड्रीम-11 पर अपनी पसंदीदा टीम भी नहीं बना सकेंगे
पहलगाम हमला करवाने वाले पाकिस्तान को चौतरफा नुकसान हो रहा है। उसे अब एक और झटका लगा है। अब उसे क्रिकेटिंग स्ट्राइक का सामना करना पड़ा है। स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड ने 24 अप्रैल से पाकिस्तान सुपरलीग (पीएसएल) की स्ट्रीमिंग रोककर पाकिस्तान को राजस्व में तगड़ी चोट दी है। इस फैसले के बाद पीएसएल के डिजिल दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट आने की संभावना है, जिसका सीधा असर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के राजस्व पर पड़ेगा।
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद पीएसएल का ड्राफ्ट हुआ था, ताकि उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। ऐसे में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने पीएसएल का रुख किया। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे।
इसके साथ ही क्रिकेट फैंटेसी एप ड्रीम-11 ने भी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। अब ड्रीम-11 यूजर्स पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के लिए इस ऐप पर अपनी पसंदीदा टीम नहीं बना सकेंगे। ड्रीम-11 में पीएसएल के सभी मैच अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिए हैं।
दरअसल इस साल इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन लगभग एक साथ हो रहा है। पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई और इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को होगा, जबकि आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी और खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाना है। बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 26 मासूम पर्यटकों की मौत हुई थी।