लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले टेनिस के सुपर बॉस राफेल नडाल मंगलवार को अपने अंतिम मुकाबले में घर पर ही हार गए। इसके साथ ही टेनिस के एक और युग का अंत हो गया है। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन राफेल नडाल अब टेनिस कोर्ट पर नहीं दिखेंगे, क्योंकि उन्होंने संन्यास ले लिया है। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को मालागा में डेविस कप फाइनल्स 2024 में बोटिक वान डी जैडस्चुल्प के हाथों शिकस्त मिली।
राफेल नडाल की आंखों से छलक पड़ेआंसू
नेशनल एंथम के दौरान नडाल डेविस कप में अपना आखिरी मैच खेलने से पहले काफी भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू भी छलके। बाद में इसका वीडियो भी वायरल हो गया। उन्होंने घरेलू मैदान पर डेविस कप के सिंगल्स में अपना आखिरी मैच खेला। मैच के दौरान लगा कि आज उनके दिल में टेनिस छूटने का दर्द उठ रहा है। इस मैच में उन्हें सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हार मिली। नडाल जब फीकी मुस्कान के साथ टेनिस कोर्ट छोड़ रहे थे तो वहां मौजूद उनके तमाम फैन्स भावुक हो उठे। वे अपने इस चहेते खिलाड़ी को खड़े होकर आंख पोंछते हुए हाथ हिलाकर विदाई दे रहे थे। यह वाकई भावुक कर देने वाला पल था।
पहले ही कर दिया था संन्यास का ऐलान
उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था डेविस कप में वह अपना अंतिम मैच खेलेंगे। एकल में नडाल की टक्कर 80वीं रैंकिंग वाले डच प्लेयर बोटिक वान डी जैडस्चुल्प हुई। बोटिक ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही नडाल को कड़ी टक्कर दी। बोटिक भी शायद यह सोच कर आए थे कि टेनिस के इस महान खिलाड़ी के अंतिम मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। हुआ भी ऐसा ही।
सीधे सेटों में हार गया टेनिस का बादशाह
बोटिक ने पहले सेट में नडाल को 6-4 के अंतर से हराया, दूसरे सेट में भी बोटिक ने 5-4 से बढ़त बना ली थी, लेकिन नडाल ने वापसी करते हुए 4-3 का स्कोर किया, पर वह यह सेट भी नहीं जीत सके। बोटिक ने दूसरा सेट भी 6-4 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
चार साल पहले रोजर फेडरर ने लिया था संन्यास
चार साल पहले ही स्विट्जरलैंड के महान टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने संन्यास लिया था. अब नडाल भी टेनिस को टांग चुके हैं। फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे। नडाल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष प्लेयर
24 – नोवाक जोकोविच
22 – राफेल नडाल
20 – रोजर फेडरर
14 – पीट सेम्प्रास
12 – रॉय एमर्सन