दिल्ली कैपिटल्स ने जिस रिषभ पंत को रीटेन नहीं किया था वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ शामिल होने वाले टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा है। आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में किया जा रहा है। सभी 10 टीमें अपने फेवरिट खिलाड़ियों पर दाव लगा रही हैं। आज नीलामी का पहला दिन है। पंत को खरीदने के लिए कई टीमों के बीच प्रतिस्पद्र्धा देखने को मिली, लेकिन आखिरी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबको पीछे छोड़ दिया।
श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख में खरीदा
पंत के बाद अभी तक जिस खिलाड़ी पर सबसे बड़ा दांव लगाया गया है वह है श्रेयस अय्यर। पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर को प्रीती जिन्टा की पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख में खरीद लिया। किंग्स पंजाब ने अर्शदीप सिंह को भी 18 करोड़ की मोटी धनराशि में खरीद अपनी टीम से जोड़ लिया।
ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पैसे को लेकर सहमति न बनने की खबरें आईं थीं लेकिन पंत ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि सिर्फ मसला पैसे का ही नहीं था। बताया जा रहा है कि पंत दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ से भी नाखुश थे। किंग्स पंजाब और दिल्ली के बीच श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए जंग हुई। उनकी बोली दो करोड़ रुपये से शुरू हुई थी। श्रेयस अय्यर की पुरानी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें टीम में वापसी कराने के लिए सारी कोशिशें कर डालीं। लेकिन पंजाब किंग्स के हाथों बाजी लगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में टीम में शामिल किया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया है। वेंकटेश अय्यर को अब ऑक्शन में उतने पैसे मिल गए हैं, जितने में आरसीबी ने विराट कोहली को भी रिटेन नहीं किया है। आरसीबी ने कोहली को कुल 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया। अय्यर की उनसे 2.75 करोड़ रुपए ज्यादा सैलरी है, जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ 2 करोड़ रुपए ही था। उन्होंने अपनी बेहतरीन बैटिंग से केकेआर को कई मैचों में जीत दिलाई है। खास बात ये है कि वह ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं। वेंकटेश अय्यर कैप्टन बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं।
नौ साल बाद फिर चेन्नई सुपर किंग्स में लौटे अश्विन
विश्व के धाकड़ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी 9 साल बाद एक बार फिर अपनी घर की टीम में लौट आए हैं। अश्विन अगले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अश्विन को लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स ने भी रुचि दिखाई थी। लेकिन बाजी सीएसके के हाथ लगी।
कॉन्वे और रचिन रवींद्र भी फिर से सीएसके में
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र को भी फिर से अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। कॉन्वे को 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा तो वहीं रचिन रवींद्र को 4 करोड़ रुपए में टीम का हिस्सा बनाया।
डेविड मिलर को 7.5 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा
2022 में गुजरात टाइटंस को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.5 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले साउथ अफ्रीका के स्टार डेविड मिलर को गुजरात टाइटंस ने कई मैच जिताऊ पारियों के बाद भी उन्हें रिटेन नहीं किया था।
मिचेल स्टार्क को दिल्ली 11.75 करोड़ में खरीदा
मिचेल स्टार्क को दिल्ली ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा। पिछले सीजन तक स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे बिके खिलाड़ी थे। केकेआर ने स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने केकेआर को चैम्पियन भी बनवाया था। लेकिन इस बार उन्हें आधी से भी कम रकम ऑक्शन में मिली।
मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने खरीदा
गुजरात टाइटंस ने 2018 से ही आरसीबी की टीम के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। सिराज आईपीएल और टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 93 मैचों में 93 विकेट ले चुके हैं। सिराज पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। सिराज के पास चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत है।
मोहम्मद शमी ने 10 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद के हुए
अभी तक गुजरात टाइटंस की टीम से खेलने वाले भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आईपीएल मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 10 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। मोहम्मद शमी ने आईपीएल में 10 मैचों में 26.86 के औसत से कुल 127 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं उनका इकॉनमी रेट 8.44 का रहा है। शमी का आईपीएल में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है।
मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में जगह मिली थी, जिसके बाद उन्हें 10 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद टीम अपना हिस्सा बनाने में सफल रही। शमी ने 2013 में खेले गए आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से डेब्यू किया था। शमी 2014 से लेकर 2018 तक डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) टीम की तरफ से खेलते रहे, जबकि साल 2019 में शमी को पंजाब किंग्स की टीम ने अपना हिस्सा बनाया और वह साल 2021 के आईपीएल सीजन तक इसी टीम से खेलते रहे।
मोहम्मद शमी 2023 के विश्व कप के बाद लम्बे समय तक रिहैब में रहे। इसी वजह से वह पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे। वह 2025 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते दिखेंगे। शमी साल 2022 से 2024 तकें गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे। इस बार उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।
दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीदा
पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को इस बार मेगा ऑक्शन में उतरने को मजबूर होना पड़ा। केएल ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था। केएल राहुल पर केकेआर और आरसीबी ने भी बोली लगाई थी। लेकिन बाजी हाथ लगी दिल्ली कैपिटल्स के। हालांकि राहुल को पिछले साल की अपेक्षा इस बार तीन करोड़ का नुक्सान हुआ है। पिछले साल उनको लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन इस साल उन्हें कप्तान होने के बावजूद रीटेन नहीं किया गया।
यजुवेन्द्र चहल को किंग्स पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा
स्टार स्पिपनर यजुवेन्द्र चहल को लेकर टीमों में होड़ रही लेकिन वे हाथ लगे पंजाब किंग्स के। चहल जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था, पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीद लिया। चहल के लिए गुजरात टाइटंन्स और चेन्नई सुपर किंग ने भी बोली लगाई थी। चहल पिछले साल राजस्थान रॉयल के खिलाड़ी थे लेकिन इस बार उनकी टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। चहल 160 आईपीएल मैचों में 208 विकेट ले चुके है।