रोहित शर्मा ने माना, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड के बीच हुई साझेदारी टीम इंडिया पर भारी पड़ गई

0
14

भारतीय टीम के आउट ऑफ फॉर्म कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया की अंतिम जोड़ी नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने 61 रन जोड़कर टीम इंडिया के लिए जीत को दूर कर दिया। बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों से करारी शिकस्त झेल्मिली। इसके साथ ही अब भारत को इस सीरीज को बचाने के लिए अंतिम टेस्ट जीतना जरूरी हो गया है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (84 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर खड़ा नहीं रह सका, जिसका परिणाम यह निकला कि टीम इंडिया 155 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 91 रन पर छह विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन निचले क्रम में दो अर्द्धशतकीय साझेदारियों ने भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। आस्ट्रेलिया की टीम भारत को 340 रन का लक्ष्य देने में सफल रही।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि हम अनुकूल स्थिति का फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट जल्दी चटका लिए थे। हमें पता था कि हमारे लिए चीजें आसान नहीं होंगी लेकिन हम मुश्किल परिस्थितियों में भी जज्बा दिखाना चाहते थे। हालांकि ऐसा करने में नाकाम रहे। रोहित शर्मा ने कहा कि हम जानते थे कि 340 रन बनाना आसान नहीं होगा। यह मानसिक रूप से परेशान करने वाला होता है जब आप वह नहीं कर पाते जो करने आए हैं।

रिषभ पंत के दूसरी पारी में भी खराब शॉट खेलकर आउट होने पर कहा कि उसे बताने की जरूरत नहीं है कि उसके लिए क्या ठीक है। पहली पारी में शतक लगाने वाले नितीश रेड्डी की तारीफ करते हुए कहा कि वह पहली बार यहां आया है। उसने अच्छी तकनीक दिखाई। उसके पास इस स्तर पर सफल होने के लिए सब कुछ है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा कि हम उसे कई सालों से देख रहे हैं। वह आंकड़ों पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं। वह मैदान में उतरते हैं और अपना काम पूरा करते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here