– इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट की जीत से 2-0 की अजेय बढ़त
– उप कप्तान शुभमन गिल ने भी खेली 60 रनों की शानदार पारी
कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वन डे में कप्तान रोहित शर्मा न सिर्फ फॉर्म में लौट आए बल्कि उनकी दहाड़ती हुई शतकीय (119 रन, 90 गेंद, 7 छक्के, 12 चौके) पारी ने आलोचकों को पूरी तरह से खामोश कर दिया। रोहित के बल्ले ने 15 माह के लम्बे अंतराल के बाद जब मौन तोड़ा तो जमकर हल्ला बोला। इस कप्तानी पारी ने इंग्लैंड से मिले 305 रनों के स्कोर को बौना साबित करते हुए भारत को चार विकेट से शानदार जीत दिलाई। इसके साथ ही भारत ने तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली। भारतीय टीम सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी।
चैम्पियन्स ट्रॉफी से ठीक पहले अपने कप्तान के फॉर्म में लौटने से भारतीय टीम ने राहत की सांस ली। हालांकि विराट कोहली इस मैच में भी टच में नजर नहीं आए और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज 1 साल 1 महीने पहले 21 दिसंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में जीती थी। पिछले साल टीम इंडिया ने श्रीलंका में एकमात्र 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 2-0 से हराया था। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवरों में 304 रनों पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 305 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड टीम के लिए जो रूट और बेन डकेट ने अर्धशतक लगाए। लेकिन यह स्कोर रोहित के शतक से छोटा साबित हुआ। इसके बाद भारत के लिए रोहित शर्मा ने दमदार शतक लगाया और मैच को एकतरफा कर दिया। उनके अलावा सलामी जोड़ीदार के रूप में उतरने वाले उपकप्तान शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली।
भारत ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 9वीं वनडे सीरीज जीती है। टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड से पिछले 40 सालों में एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। इस सीरीज में भी टीम इंडिया ने अपने इस शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। रोहित ने मात्र 76 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो उनके वनडे कॅरिअर का 32वां शतक भी है।
दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी 49.5 ओवरों में 304 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट (69) रहे। बेन डकेट ने 65, लियाम लिविंगस्टोन ने 41 और हैरी ब्रूक ने 31 रनों की पारी खेली। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के को1-1 विकेट मिला।
इसके जवाब में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने धुआंधार अंदाज में पारी का आगाज किया और 10 ओवर में 77 रन ठोक डाले। रोहित ने 10वें ओवर में महज 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद रोहित का बल्ला लगातार रन उगलता रहा। इस दौरान विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन रोहित के बल्ले का कहर जारी रहा।
इसके कुछ देर बाद ही रोहित ने 26वें ओवर में शानदार छक्का जड़ते हुए वनडे क्रिकेट में अपना 32वां शतक ठोक दिया। ये रोहित के वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक है जो 76 गेंदों पर आया। श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रनों की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड के लिए जेमी ओवरटन ने दो विकेट झटके।
रोहित अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर 50 शतक के साथ विराट कोहली है जबकि सचिन तेंदुलकर 49 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रोहित अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक जड़े थे जबकि रोहित ने 49 शतक जड़ने का बड़ा कारनामा कर दिया है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली- 50 शतक
सचिन तेंदुलकर- 49 शतक
रोहित शर्मा- 32 शतक
रिकी पोंटिंग- 30 शतक
सनथ जयसूर्या- 28 शतक
रोहित शर्मा के सबसे तेज वनडे शतक (गेंदों से)
63 बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली 2023
76 बनाम इंग्लैंड, कटक 2025
82 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम 2018
82 बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर 2023
84 बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी 2018
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
81 – विराट कोहली (610 पारी)
52 – जो रूट (468 पारी)
49 – रोहित शर्मा (526 पारी)
48 – स्टीव स्मिथ (410 पारी)
46 – केन विलियमसन (433 पारी)
31 – बाबर आजम (350 पारी)