रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली ही हार से टॉप से सीधे तीसरे नम्बर पर पहुंची

0
9

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरपीसी) को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ मिली हार ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान से लुढ़काकर सीधे तीसरे स्थान पर ढकेल दिया है। मजेदार बात यह है कि इस समय पहले तीन शीर्ष स्थानों पर मौजूद तीनों टीमों ने अभी तक कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है, जबकि तीनों ही टीमें अपना 18वां सीजन खेल रही हैं। ये तीन टीमें हैं पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी।

बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले को 8 विकेट से एकतरफा अपने नाम करने के साथ इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। आरसीबी की टीम जो सीजन के अपने पहले 2 मैचों में शानदार जीत दर्ज करते हुए इस मुकाबले में खेलने उतरी थी, उसे 18वें सीजन में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लियम लिविंगस्टन की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर्स में 169 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने इस टारगेट को 17.5 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया। गुजरात की तरफ से टारगेट का पीछा करते हुए जोस बटलर ने अहम नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

गुजरात टाइटंस की टीम को आरसीबी के खिलाफ मैच में 170 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 32 के स्कोर पर पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा था, जो सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से साईं सुदर्शन को जोस बटलर का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर्स में जहां टीम का स्कोर 42 रनों तक पहुंचाया तो वहीं इसके बाद दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी देखने को मिली। साईं सुदर्शन 36 गेंदों में 49 रनों की पारी खेलकर आउट हुए तो वहीं बटलर ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। जोस बटलर ने इस मैच में 39 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के लगाने के साथ 73 रनों की नाबाद पारी खेली, इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 18 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली।

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस टीम के गेंदबाजों का भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के 8 विकेट गिराने में कामयाब हुए। आरसीबी की टीम ने पावरप्ले में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, यहां से लियम लिविंगस्टन ने 54 रनों की पारी खेली जिसके दम पर आरसीबी की टीम 169 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। लिविंगस्टन के अलावा जीतेश शर्मा ने 33 और टिम डेविड ने 32 रनों की पारी खेली। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए तो वहीं साईं किशोर 2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसके अलावा अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here