शीर्ष दो में जगह पक्की करने उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद से होगी टक्कर

0
7

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) पहले ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। लेकिन टीम की नजर अब इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर लीग स्टेज में नौ साल बाद पहली बार टॉप-2 में स्थान सुरक्षित करने पर है।

आरसीबी आखिरी बार 2016 में उपविजेता रही थी और तब से वह कभी भी लीग चरण के शीर्ष दो में नहीं पहुंच पाई। टीम फिलहाल 12 मैचों में 17 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है। बचे हुए दोनों मैचों में जीत से वह क्वालीफायर-1 में खेलने का मौका सुनिश्चित कर सकती है।

हालांकि, यह मुकाबला बेंगलुरु का घरेलू मैच था, लेकिन मानसून की शुरुआत के कारण इसे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में स्थानांतरित किया गया है।

लीग के दौरान भारत-पाक सैन्य तनाव के चलते कुछ समय के लिए टूर्नामेंट स्थगित हुआ था। उस समय आरसीबी शानदार फॉर्म में थी और टीम लगातार चार मैच जीतकर लय में थी। लेकिन ब्रेक के बाद पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे टीम की लय पर असर पड़ा। अब सवाल यह है कि क्या 20 दिन के अंतराल के बाद टीम अपनी पुरानी धार बरकरार रख पाएगी?

आरसीबी के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली जबर्दस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 11 पारियों में सात अर्धशतक जड़े हैं। कप्तान रजत पाटीदार, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने भी समय-समय पर दमदार पारी खेलकर टीम को मजबूती दी है।

हालांकि, ब्रेक से पहले पाटीदार की फॉर्म में गिरावट देखी गई। जहां शुरुआती पांच मैचों में उन्होंने 37.2 की औसत से रन बनाए, वहीं अगले पांच में उनका औसत घटकर 10.6 रह गया। अच्छी बात यह है कि उंगली की चोट से उबरने के बाद वह नेट्स में फिर से सहज दिखे हैं।

टीम की गेंदबाजी में मजबूती और कुछ चिंताएं है। क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा की स्पिन जोड़ी ने काफी प्रभाव छोड़ा है, वहीं जोश हेजलवुड और यश दयाल ने डेथ ओवरों में सधी हुई गेंदबाजी की है। हालांकि, कंधे की चोट के चलते हेजलवुड इस मैच में नहीं खेलेंगे।

आरसीबी के ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी इस मुकाबले और आगामी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। दूसरी ओर, पिछले साल की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए मौजूदा सत्र उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। लखनऊ सुपर जायंट्स पर छह विकेट की जीत के बाद टीम यह सीजन जीत के साथ समाप्त करना चाहेगी।

एसआरएच की बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने कुछ प्रभावशाली पारियां जरूर खेलीं, लेकिन निरंतरता की कमी ने टीम को अंकतालिका में आठवें स्थान पर ला दिया है।

हालांकि गेंदबाजी में कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मौजूदगी है, फिर भी टीम का गेंदबाजी आक्रमण पूरे सीजन संघर्ष करता नजर आया है।

संभावित टीमें:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतिश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here