– विराट के नाबाद शतक से भारत ने पाकिस्तान से 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का हिसाब भी किया बराबर
– भारत छह विकेट से जीत के दौरान श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने भी खेली शानदार पारियां, कुलदीप यादव भी चमके
लम्बे समय से रनों के भूखे विराट कोहली दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े मैच में फॉर्म में लौटे और पाकिस्तान पर आफत बनकर टूट पड़े। उनके बल्ले से निकले नाबाद शतक ने भारत को उसके कट्टर प्रतिद्वंद्वी और टूर्नामेंट के मेजबान पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दिला अपने फैन्स के सन डे को खुशियों से भर दिया। इसके बाद रात आतिशबाजी की चमक और बमों के धमाकों से पूरा देश गूंजता रहा।
इस जीत ने भारत की सेमीफाइनल बर्थ लगभग कन्फर्न कर दी है, जबकि पाकिस्तान को उसी के घर में चल रही पार्टी से बिना भोजन उठने की स्थिति पर ला खड़ा किया है। पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में भविष्य अब दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर करेगा। भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी में यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि पाकिस्तान की दूसरी हार। भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को छह विकेट से हराया था, उधर पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड से बुरी तरह हार गई थी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की टीम ने भारत को 242 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने विराट कोहली के नाबाद 100 रनों और शुभमन गिल (46) व श्रेयस अय्यर (56) की शानदार पारियों की मदद से 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच हुए 6 मुकाबलों में स्कोर अब 3-3 से बराबर हो गया है।
इस हाईवोल्टेज मुकाबले का पूरे विश्व को इंतजार था। दुबई में स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। स्टेडियम के बाहर भी लोगों की जबर्दस्त भीड़ थी। पहली गेंद के सात ही इस मैच ने क्रिकेट प्रेमियों को टीवी स्क्रीन से ऐसा चिपकाया कि रोज दिन भर सोशल मीडिया पर आने वाली मैसेजों की बाढ़ लगभग थम सी गई। भारत के टॉस हारने और पाकिस्तान को अच्छा स्टार्ट मिलने से भारतीय प्रशंसक शुरू में थोड़े निराश दिखे लेकिन जैसे ही बाबर आजम को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया और फिर इमाम उल हक को अक्षर पटेल के सटीक थ्रो ने पवेलियन की राह दिखाई माहौल में गर्मी आ गई।
पाकिस्तान टॉस जीतने का फायदा नहीं उठा सका। बाबर आजम ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट होने से पहले सिर्फ 23 रन बनाए, जबकि इमाम-उल-हक 10 रन बनाकर रन आउट हुए। माना जा रहा था कि यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300+ का स्कोर खड़ा करेगी। लेकिन मिडिल ओवर में धीमी बल्लेबाजी करने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों का एकदम से गेयर बदलने का प्रयास नाकाम रहा। कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील इसी प्रयास में जीवनदान पाने के बावजूद अपने और पाकिस्तान के स्कोर को बड़ा आकार नहीं दे सके।
सऊद शकील ने 76 गेंदों में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाए, जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। उन्होंने शकील के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को एक समय लड़खड़ाने से तो बचा लिया था लेकिन धीमी रन गति से टीम पर दबाव बढ़ता गया। सलमान आगा ने 19 रनों का योगदान किया। खुशदिल शाह ने सातवें नंबर पर उतरने के बाद 39 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। उन्होंने दो छक्के लगाए। तैयब ताहिर (4) और हारिस राउफ (8) भी जल्दी लौट गए, जबकि शाहीन अफरीदी कुलदीप की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटकाए। हर्षित राणा, रवद्रिं जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवर में 241 रनों पर सिमट गई।
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम इंडिया की शुरुआत खास नहीं रही। उसको पांचवें ओवर में शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा का विकेट निकाल पहला झटका दिया। अफरीदी ने कप्तान रोहित शर्मा (20) को सटीक यॉर्कर पर बोल्ड कर पवेलियन लौटाया। लेकिन शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट की साझेदारी में 69 रन जोड़कर भारत के स्कोर को 100 रन तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर शुभमन गिल को स्पिनर अबरार अहमद ने बोल्ड कर दिया।
इसके बाद फॉर्म पकड़ चुके कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ पाकिस्तानी आक्रमण की खबर लेनी शुरू कर दी। आज पूरी पारी के दौरान कोहली का आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था। उन्होंने समझदारी के साथ अपनी पारी को जमाया और अपने अर्द्धशतक को शतकीय पारी में बदल दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने कभी भी मैच को हाथ से निकलने नहीं दिया। रोहित और गिल के आउट होने के बावजूद रनों की रफ्तार में कमी नहीं आई। जब चौक्के नहीं लग रहे थे तो लगातार सिंगल-डबल से बल्लेबाज स्कोरबोर्ड को चला रहे थे।
विराट ने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर पाकिस्तान को मुकाबले से बाहर कर दिया। मैच जब पूरी तरह से भारत की पकड़ में था तभी भारत को एक के बाद एक दो झटके लगे। पहले श्रेयस अय्यर 39वें ओवर में स्पिनर खुशदिल शाह के शिकार बने, इसके बाद अगले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने हार्दिक पांड्या (8) को चलता किया। लेकिन अब तक भारत की जीत सुनिश्चित हो चुकी थी, बस यह दिलचस्पी बनी थी कि इस बड़े मैच में कोहली का शतक बनेगा या उससे पहले ही भारत जीत जाएगा। अंतत: कोहली ने चौका लगाकर अपना 51वां वनडे शतक पूरा किया। यह उनके इंटरनेशनल करियर का 82वां शतक भी रहा।