11 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान में उतरने जा रहे हैं। उनको 22 फरवरी से शुरू होने वाली पहली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारतीय टीम की कप्तानी करते देखा जा सकेगा। इस लीग में भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका सहित कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। श्रीलंका की टीम का नेतृत्व विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा करेंगे।
पहली बार हो रही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 22 फरवरी से 16 मार्च तक चलेगी। इसके मुकाबले मुंबई, वडोदरा और रायपुर सहित तीन स्थानों पर खेले जाएंगे। भारतीय मास्टर्स टीम का ऐलान यहां शुक्रवार को किया गया, जिसमें विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, अम्बाती रायडू, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, प्रज्ञान ओझा, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी, मिथुन मिन्हास, राहुल शर्मा, पवन नेगी, विनय कुमार और गुरकीरत मान जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
इरफान पठान ने कहा कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन में इंडिया मास्टर्स टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। सचिन तेंदुलकर और अन्य साथियों के साथ अतीत में इतने खुशनुमा और अनमोल पल साझा किए हैं कि बहुत अच्छा लग रहा है। श्रीलंका मास्टर्स टीम के कप्तान कुमार संगकारा हैं। टीम में पूर्व आक्रामक बल्लेबाज रोमेश कालूवितरणा, तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और सलामी बल्लेबाज उपल थरंगा भी शामिल हैं।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 का कार्यक्रम –
नवी मुंबई में होने वाले मुकाबले
इंडिया मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्स 22 फरवरी
वेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 24 फरवरी
इंडिया मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स 25 फरवरी
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्स 26 फरवरी
वेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स 27 फरवरी
वड़ौदरा में होने वाले मुकाबले
श्रीलंका मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 28 फरवरी
इंडिया मास्टर्स बनाम दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स 1 मार्च
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स 3 मार्च
इंडिया मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 5 मार्च
श्रीलंका मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स 6 मार्च
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 7 मार्च
रायपुर में होने वाले मुकाबले
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स 8 मार्च
श्रीलंका मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स 10 मार्च
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स 11 मार्च
इंग्लैंड मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 12 मार्च