बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम कांस्टास ने डेब्यू मैच में ही आस्ट्रेलिया को ड्राइविंग सीट पर बैठाया

0
3

दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर 19 वर्षीय सैम कांस्टास ने अपने डेब्यू मैच में ही बीस साबित हुए। मेलबर्न में उस्मान ख्वाजा के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट में कांस्टास ने अपनी बेखौफ अर्द्धशतकीय पारी से आस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया की टीम ने सैम कांस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 68) के अर्द्धशतकों से भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 311 रन बना लिए थे।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। कांस्टास ने बुमराह के खिलाफ स्ट्राइक लिया। शुरुआत में कुछ गेंदों पर वह असहज दिखे लेकिन जल्दी ही उन्होंने बुमराह के खिलाफ हाथ खोलते हुए दिखा दिया कि वे वाकई दुनिया के इस नम्बर एक गेंदबाज के खिलाफ पूरी तैयारी करके आए हैं। कांस्टास ने 60 रनों की आक्रामक पारी खेली और आस्ट्रेलिया को 89 रन की मजबूत शुरुआत दिलवाई। उनका विकेट रविन्द्र जडेजा को मिला जब वह गेंद की लाइन चूकने के बाद विकेट के सामने पकड़े गए।

हुआ भी कुछ ऐसा ही। पहला ओवर बुमराह का मेडन खेलने के बाद कांस्टास ने बुमराह के खिलाफ चार चौके और दो छक्के सहित 33 गेंदों में 34 रन बनाए। यह बुमराह की गेंद पर 2021 के बाद टेस्ट क्रिकेट में लगा पहला छक्का था। कांस्टास ने 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो कि किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का पदार्पण मैच में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक था।

दूसरे सेशन में अपना पचासा पूरा करने के बाद ख्वाजा बुमराह का इस सीरीज़ में पांचवीं बार शिकार बने। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। भारत के लिए सबसे बड़ी कामयाबी अंतिम सत्र में बुमराह ने जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे ट्रैविस हेड को शून्य पर आउट कर दिलाई। इसके बाद उन्होंने मिचेल मार्श (4) को भी आउट कर भारत की वापसी कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन स्मिथ ने एक छोर पर डटे रहे और वे कमिंस (8) के साथ नाबाद लौटे।

विराट कोहली पर लगा जुर्माना

इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले बल्लेबाज सैम कांस्टास से भिड़ने पर आईसीसी ने उन्हें सजा सुनाई। विराट कोहली पर अब मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है। वहीं उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं। पिछले 24 महीनों में यह कोहली का पहली डिमेरिट अंक है।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद जब प्लेयर्स दूसरे छोर की तरफ जा रहे थे तो उसी समय कोहली जिनके हाथ में गेंद भी थी वह पिच की तरफ से निकल रहे थे, इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे सैम कांस्टास का कंधा कोहली के कंधे से जाकर भिड़ गया। कंधा लगने के बाद कोहली आगे की तरफ बढ़ गए थे लेकिन कांस्टास ने उनसे कुछ कहा तो कोहली ने फिर पलटकर उन्हें जवाब दिया, जिसमें दोनों के बीच कुछ तनातनी दिखी। अंपायर को बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here