मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में सैम कोंस्टास, रिचर्ड्सन और एबॉट को शामिल किया गया

0
14

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष बचे दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। दोनों टीमें फिलहाल तीन टेस्ट मैच खत्म होने के बाद 1-1 की बराबरी पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के जोड़ीदार के रूप में एक युवा खिलाड़ी 19 साल के सैम कोस्टास को टीम में शामिल किया है, जबकि तीन साल के लम्बे अंतराल के बाद तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन भी टीम में वापसी करने में कामयाब हो गए हैं।

आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज नाथन मैक्सविनी को टीम से बाहर कर दिया है। पहले तीन टेस्ट मैचों में मैक्सविनी चयनकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा, जबकि सिडनी के मैदान पर होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएग।

प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए शतक ठोक नजर में चढ़े कोंस्टास
19 साल के ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम के लिए पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में शतक जड़कर चयनकर्ताओं की निगाह में आ गए थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने पहले नाथन मैक्सविनी को मौका दिया था।

तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन को तीन साल के लंबे अंतराल के बाद टीम में शामिल किया गया है। रिचर्ड्सन अंतिम टेस्ट 2021 में एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में खेला था। एडिलेड के मैदान पर खेला था। एक अन्य बदलाव सीन एबॉट के रूप में किया है। उनको आस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया गया है।

अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here