संयम बने सीसीबीडब्ल्यू रैपिड शतरंज टूर्नामेंट चैंपियन

0
8

लखनऊ। लखनऊ के चौदह वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी संयम श्रीवास्तव ने सीसीबीडब्ल्यू रैपिड शतरंज टूर्नामेंट की ट्रॉफी टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जीत ली।उन्होंने सेंट्रल जीएसटी के अंचल रस्तोगी और स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट के पवन बाथम के साथ सात राउंड के खेल के बाद समान 6-6 अंक हासिल किए।

चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू) द्वारा हज़रतगंज के चरंस प्लाजा में आयोजित इस राज्य-स्तरीय टूर्नामेंट में संयम को अंतिम राउंड के खेल में पवन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

जहां उन्होंने गलती से दो प्यादे गंवा दिए थे। हालांकि इससे पहले, संयम ने अंचल को स्कॉच गैम्बिट गेम में हराया था। वही अस्सी वर्षीय बरेली के क्रांति कुमार गुप्ता और लखनऊ के कपिल कुमार खरे ने वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में समान 4-4 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

जूनियर अनरेटेड अंडर-16 वर्ग में दक्ष अरोड़ा टाईब्रेकर के आधार पर विजेता बने, जिन्होंने ईशान कुमार के साथ समान 6-6 अंक हासिल किए। अनिरुद्ध द्विवेदी रेटेड अंडर-16 श्रेणी में 5 अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे, जबकि अनय अग्रवाल 4.5 अंकों के साथ दूसरे और अभिनव कीर्ति वर्मन 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

दूसरी ओर सर्वश्रेष्ठ अनरेटेड खिलाड़ी निखार सक्सेना और सोमेश श्रीवास्तव रहे जिनके 3.5-3.5 अंक रहे। शीर्ष स्कोरिंग स्कूल का पुरस्कार डीपीएस – एल्डिको शाखा और मॉडर्न स्कूल, अलीगंज को मिला। प्रसिद्ध सामाजिक-राजनीतिक पत्रकार चंद्राणी बनर्जी ने पुरस्कार वितरित किए और अपने यूट्यूब चैनल, एक्रॉस द टेबल के बारे में ‘मीट एंड ग्रीट सेशन’ में चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here