दूसरा टेस्ट : पुणे में चला चेन्नई का जादू, न्यूजीलैंड के दसों विकेट वाशिंगटन सुंदर और आर अश्विन की झोली में

0
26

-डेवान कॉन्वे और रचिन के अर्द्धशतक, न्यूजीलैंड की पारी 259 पर सिमटी

-भारत ने रोहित शर्मा का विकेट खोकर 16 रन बनाए, टीम में तीन बदलाव

पुणे। दूसरे क्रिकेट टेस्ट में चेन्नई में जन्में दो फिरकी गेंदबाजों का जादू न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सिर चढ़ कर बोला। मेहमान पारी पहले दिन 259 रनों पर सिमट गई। सभी विकेट दो भारतीय स्पिनरों  सुंदर और आर. अश्विन की झोली में गिरे। खास बात यह रही कि दोनों ही फिरकी गेंदबाज चेन्नई से हैं। वाशिंगटन सुंदर ने लगभग चार साल बाद भारतीय टीम में कम बैक का जश्न 7 विकेट लेकर मनाया। अश्विन ने तीन विकेट लिए। इस प्रदर्शन की मदद से एक समय तीन विकेट 197 रन के स्कोर पर मजबूत दिखने वाली न्यूजीलैंड की टीम बाकी सात विकेट सिर्फ 62 रनों पर खोकर 259 रनों पर सिमट गई। हालांकि भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पहले दिन का खेल खत्म होने तक उसने अपनी पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा (0) का विकेट खोकर 16 रन बनाए थे। यशस्वी जयसवाल (6) और शुभमन गिल (10) क्रीज पर थे।

पहले टेस्ट के हीरो रचिन रविन्द्र (65) एक बार फिर न्यूजीलैंड की पारी के मांझी बनते नजर आ रहे थे लेकिन सुंदर ने उनको बोल्ड करके पवेलियन लौटा दिया। इसके साथ ही रविन्द्र और डेरिल मिचेल के बीच चौथे विकेट के लिए हो रही खतरनाक साझेदारी को तोड़ने का काम किया। सुंदर ने जल्द ही इस मैच में अपना दूसरा विकेट भी लिया जो टॉम ब्लंडल के रूप में आया और उनको भी उन्होंने बोल्ड कर दिया। इसके बाद तो विकेटों की लाइन लग गई। अंतिम सातों विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिए, जबकि भारत को पहली तीन सफलताएं आर अश्विन ने दिलवाई थीं।

न्यूजीलैंड के लिए अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले डेवन कॉन्वे (76) और रचिन रविन्द्र के अलावा मिचेल सेंटनर (33) ही भारतीय स्पिनरों का सामना कर सके। वाशिंगटन सुंदर ने 59 रन देकर साथ और आर अश्विन ने 64 रन देकर तीन विकेट लिए। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

न्यूजीलैंड ने अपनी अंतिम एकादश में एक और भारत ने तीन बदलाव किए। न्यूजीलैंड ने स्पिनर मिचेल सैंटनर को टीम में शामिल किया जबकि भारत ने केएल राहुल की जगह शुभमन गिल, कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज की जगह आकाशदीप को एकादश का हिस्सा बनाया।

दरअसल जब भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया था तो उसमें वॉशिंगटन सुंदर का नाम कहीं नहीं था। इस बीच पहला टेस्ट हुआ, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले कि दूसरा मैच पुणे में शुरू हो पाता, सेलेक्शन कमेटी ने टीम में सुंदर को शामिल कर लिया। जब आज कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें कुलदीप यादव की जगह सुंदर का नाम शामिल था।

वाशिंगटन सुंदर की लगभग चार साल बाद हुई वापसी
वॉशिंटन सुंदर करीब चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले जो भी मैच खेले थे, उसमें उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा, लेकिन इंजारी के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था। अब वे जब वापसी करने में सफल रहे हैं तो उन्होंने आते ही कमाल कर दिया।

सुंदर ने अपने कमबैक मैच में ही 7 विकेट चटका दिए। ये उनका पहला फाइव विकेट हॉल है। सुंदर आज जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे थे, लग ही नहीं रहा था कि वे इतने लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाए और इसके बाद 7 विकेट सुंदर ने लेकर न्यूजीलैंड के खेमे में खलबली सी मचा दी।

अपने कॅरिअर का सबसे सुंदर प्रदर्शन
वॉशिंगटन सुंदर को इसलिए टीम में लगा गया था, क्योंकि न्यूजीलैंड के पास बाएं हाथ के कई सारे बल्लेबाज हैं, जिन्हें वे परेशान कर सकते थे, लेकिन सुंदर ने बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बराबरी से आउट किया और अपना पहला पंजा खोलने में सफल रहे। इतना ही नहीं इसके बाद भी वे रुके नहीं और छठा व सातवां विकेट भी लेकर न्यूजीलैंड की पारी का नाटकीय अंत कर दिया।

टेस्ट में 1329 दिन के बाद मिला पहला विकेट
वाशिंगटन सुंदर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मुकाबला साल 2021 में इंग्लैंड टीम के भारत दौरे पर मार्च महीने में खेला था और उसके बाद से अब उनकी टेस्ट टीम में वापसी देखने को मिली है। ऐसे में जब उन्होंने पुणे टेस्ट मैच में रचिन रवींद्र को अपनी शानदार ऑफ स्पिन गेंद पर बोल्ड किया तो उन्होंने 1329 दिन के बाद अपना पहला विकेट हासिल किया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here