कानपुर। भारत के खिलाफ ग्रीनपार्क में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन फिट हैं और वह 27 सितम्बर से शुरू होने वाले मुकाबले में खेलने उतरेंगे। इस खबर से बांग्लादेश की टीम ने राहत की सांस ली है।
टीम के अभ्यास सत्र के बाद बांग्लादेश की टीम के कोच चंडिका हाथुरुसिंघा ने प्रेसवार्ता के दौरान बांग्लादेश के पूर्व कप्तान के खेलने पर मुहर लगाई। इससे पहले कहा जा रहा था कि शाकिब चोटिल होने के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। कोच ने पहले टेस्ट में असफल रहे शीर्ष क्रम के खब्बू बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा कि एक मैच के प्रदर्शन से उनकी आलोचना करना उचित नहीं है।
कहा कि हम उनके पहले मैच में प्रदर्शन न कर पाने से हम निराश जरूर हैं लेकिन उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट में अपनी लय हासिल कर लेंगे। रही बात बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के आर्डर को रखने की तो उसका फैसला पिच और यहां की कंडीशन देखने के बाद करेंगे।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए भारत में बांग्लादेश टीम के खेलने का काफी विरोध हो रहा है। सुरक्षा को लेकर सवाल पर कहा कि इस बारे हमने यहां किसी से चर्चा तक नहीं की है। यहां हमें कोई खतरा नहीं है। यह बीसीसीआई का मामला है, हम केवल खेलने पर ध्यान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यहां दो पिच बनाई गईं हैं मगर मैच किस पर होगा यह अभी तय नहीं है। विकेट फाइनल होने के बाद ही पिच के बारे में कोई कमेंट किया जा सकता है। विकेट पर घास के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसी विकेट देखकर आर्श्चय नहीं हुआ, पिछले टेस्ट में भी हम तीन स्पिनर के साथ उतरे थे क्योंकि यह हमारी स्ट्रेंथ हैंं।
कहा, पिछली गलितयों से बचने के कोशिश करेंगे। टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ उसी के देश में खेलना काफी चैलेंजिंग होता है। दूसरे टेस्ट में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सीरीज ड्रा कराने की कोशिश करेंगे।