शिमला ने ओढ़ ली बर्फ की चादर, बर्फबारी से सैलानियों की बाछें खिलीं

0
15

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर पिकनिक स्पॉट बर्फबारी से ढके हुए हुए हैं। ऐसा लगभग दो दशक बाद हुआ है जब पहाड़ों की रानी शिमला में दिसम्बर के पूर्वाद्ध में ही स्नोफॉल हो गया है। पर्यटक खुश हैं और बर्फबारी के शौकीनों के जमावड़ा लगा हुआ है। होटल व्यवसाय और ट्रेवल एजेंसियों का धंधा भी चमक उठा है।

नए साल के आगमन में अब 21 दिन ही बचे हैं और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में अचानक सर्दी बढ़ गई है। बच्चों के स्कूलों में भी सर्दी की छुट्टियां नजदीक आ रही हैं। ऐसे में पर्यटक स्थलों के लिए होटलों और टैक्सियों की बुकिंग होने लग गई है।

सोमवार को शिमला में खूब बर्फबारी हुई। हालांकि हल्की बर्फबारी तो रविवार को ही हो गई थी। अगर आप एडवेंचर करना पसंद करते हैं, तो कुफरी जाना न भूलें। यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स से पर्यटन का मजा दुगना हो जाएगा। कुफरी में स्कीइंग और आइस-स्केटिंग से लेकर पैराग्लाइडिंग और हेली-स्कीइंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी करने का लुत्फ उठा सकते हैं। हर एक्टिविटी के रेट अलग-अलग है।

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में विंटर कार्निवल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विंटर कार्निवाल 25 से 31 दिसंबर तक होने की उम्मीद है। इसमें डॉग शो, लेजर शो और म्यूजिक शो, कॉमेडी शो के साथ फैंसी ड्रेस कंपटीशन भी आयोजित किया जाता है। आप कालका से शिमला के लिए टॉय ट्रेन का मजा भी ले सकते हैं। इस दौरान दिखने वाले नजारे आपका मन मोह लेंगे। टॉय ट्रेन का रूट 96 किलोमीटर लंबा है।

इस टॉय ट्रेन की 1903 में शुरुआत हुई थी। यह 102 सुरंगों और 82 पुलों से होकर गुजरती है। बच्चों के लिए यह ट्रेन किसी स्वनलोक में सैर कराने जैसी ही है। ट्रेन से आप चीड़ के हजारों पेड़, ओक, घाटियां, देवदार के पेड़ों से गुजर कर एक से बढ़कर एक खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। किस्मत में लिखा होगा तो आपको ट्रेन से बाहर बर्फबारी देखने का मौका भी मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here