-शिवम शर्मा और सौरभ कुमार को दो विकेट, पंजाब के लिए पुखराज मान और सनवीर सिंह के अर्द्धशतक
संजीव मिश्र
कानपुर। घरेलू विकेट पर फेल रही यूपी की गेंदबाजी मीडियम पेसर शिवम मावी की अगुवाई में लय पकड़ती दिखी। चंडीगढ़ के मुलानपुर में शनिवार से शुरू हुए एलीट ग्रुप सी के तीसरे राउंड में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब अपनी पहली में सिर्फ 210 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में यूपी ने स्टम्प के समय तक बिना विकेट खोये आठ रन बना लिए थे।
यूपी टीम चार परिवर्तन कर नये तेवर के साथ उतरी
पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाली यूपी टीम आज नये तेवर के साथ मैदान में उतरी। सिक्का भी पक्ष में गिरा तो टीम का मोरल और हाई हो गया। टीम मैनेजमेंट ने अपनी टीम में चार परिवर्तन भी किए। सात्विक चिकारा, अंकित सिंह राजपूत, विपराज निगम को बाहर कर उनकी जगह माधव कौशिक, अटल बिहारी राय और विजय कुमार को टीम में शामिल किया, जबकि इंडिया ए टीम में शामिल यश दयाल की जगह शिवम मावी की टीम में वापसी हुई।
काफी खराब रही पंजाब टीम की शुरुआत
बल्लेबाजी के लिए बुलाई जाने वाली पंजाब टीम की शुरुआत काफी खराब रही और शिवम मावी ने पारी के पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर जसकरनवीर सिंह पाल (4) के स्टम्प बिखेर दिए। जसकरन ने एमपी के खिलाफ 116 रनों की शतकीय पारी खेली थी। छह रन ही अभी और जुड़ पाए थे कि अटल बिहारी राय ने पंजाब को दूसरा झटका देते हुए अभय चौधरी (1) को शिवम शर्मा के हाथों कैच करवा दिया। केवल दस रनों पर अपनी सलामी जोड़ी खो देने से मेजबान ड्रेसिंग रूम में सन्नाटा खिंच गया।
अनमोलप्रीत सिंह और पुखराज मान ने मिल कर 56 रन जोड़े
तीसरे विकेट के लिए अनमोलप्रीत सिंह और पुखराज मान ने 56 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारना शुरू किया। जब लगने लगा कि पंजाब की टीम शुरुआती झटकों से रिकवरी कर लेगी तभी 66 के कुल स्कोर पर अनमोलप्रीत सिंह (38) पुखराज का साथ छोड़ गए। सिंह को शिवम शर्मा ने रिंकू सिंह के हाथों कैच करवाकर पवेलियन लौटा दिया।
यूपी के गेंदबाज पंजाब टीम पर चढ़ गए
अनमोलप्रीत का विकेट गिरते ही यूपी के गेंदबाज पंजाब टीम पर चढ़ गए। विकेट गिरने का सिलसिला सा शुरू हो गया। कृष भगत (8) और अर्द्धशतक लगाकर सेट हो चुके पुखराज मान (61) को शिवम शर्मा ने चलता कर पंजाब टीम की कमर ही तोड़ दी, जबकि एमपी के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले सलिल अरोड़ा (14) और कप्तान मयंक मारकंडे (4) को शिवम मावी ने अपना शिकार बनाया।
विजय कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला
सुखविंदर सिंह (11) भी सौरभ कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए। पंजाब का आठवां विकेट 153 पर गिरा। सनवीर सिंह (50) जो सेट हो चुके थे, की एकाग्रता भी भंग हुई और वह अर्द्धशतक पूरा होते ही नीतीश राणा की गेंद पर आउट हो गए। गुरुनूर बराड़ (19) के स्टम्प बिखेकर शिवम मावी ने पंजाब की पारी को समेट दिया। यूपी के लिए शिवम मावी ने 29 रन देकर चार, जबकि शिवम शर्मा ने 50 रन देकर दो विकेट लिए। दो विकेट सौरभ कुमार को मिले, जबकि अटल बिहारी राय और नीतीश राणा के हिस्से एक-एक सफलता ही आई। इस मैच में विजय कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिल सकी।
यूपी के पहले दिन स्टम्प तक बिना विकेट खोये आठ रन
यूपी को सिर्फ दो ओवर खेलने के लिए मैदान पर उतरना पड़ा। सात्विक चिकारा की जगह टीम में शामिल हुए माधव कौशिक (7) और कप्तान आर्यन जुयाल (1) ने बाकी बचे दो ओवर सुरक्षित निकालते हुए फिलहाल पहले दिन के खेल में यूपी टीम को चैन की नींद सोने का मौका उपलब्ध करवा दिया। यूपी और पंजाब दोनों के लिए ही अब अपने ग्रुप में हर मैच काफी महत्वपूर्ण है। एक खराब प्रदर्शन इन दोनों टीमों के रणजी ट्रॉफी अभियान के आगे के सफर को सिर्फ औपचारिकता बना सकता है।