न्यूजीलैंड को झटका : कंधे की चोट के चलते मैट हेनरी चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से हो सकते हैं बाहर

0
14

न्यूजीलैंड को फाइनल से पहले एक झटका लग सकता है। उसका स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे में चोट की वजह से चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकता है। हालांकि अभी उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

मैट हेनरी के दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मार्च को लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल मैच में क्षेत्ररक्षण करने के दौरान मैट हेनरी को कंधे में चोट लगी थी। कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “वह अपने कंधे के बल गिरने के कारण अभी भी दर्द में हैं। उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे।” हालांकि कप्तान मिचेल सैंटनर को उम्मीद है कि वे फाइनल तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। लेकिन अब मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि फाइनल से लगभग 48 घंटे पहले भी हेनरी की फिटनेस पर संशय बना हुआ है।

स्टीड ने कहा, “मेरे हिसाब से हमारे लिए सकारात्मक बात यह है कि वह दोबारा गेंदबाजी करने उतरे थे। उनके कुछ स्कैन हुए हैं और हम उन्हें फाइनल खेलने का हर संभव मौका देना चाहते हैं। हालांकि इस समय उनकी स्थिति अब भी थोड़ी अनिश्चित है।” हेनरी ने सेमीफाइनल में उन्होंने दो स्लॉग ओवर फेंके थे। चोट के बाद जब वे मैदान में लौटे तो फील्डिंग के दौरान डाइव भी लगाते भी देखे गए थे।

हेनरी ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में 16.7 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। इनमें से पांच विकेट उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में लिए थे, जो फाइनल में भी उनका प्रतिद्वंद्वी होगा और यह दुबई में खेला जाएगा। यदि हेनरी नहीं खेलते हैं, तो न्यूज़ीलैंड के पास दाएं हाथ के सीमर जैकब डफी का विकल्प मौजूद है। डफी ने इस टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के लिए अब तक कोई मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन प्री-टूर्नामेंट ट्राई-सीरीज़ में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें मौका मिला था, जिसमें उन्होंने सात ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here