श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की बल्लेबाजी ने किंग्स इलेवन पंजाब को गुजरात पर दिलाई खास जीत

0
19

-किंग्स इलेवन ने मुकाबला 11 रनों से जीता, श्रेयस अय्यर शतक से चूके
-श्रेयस अय्यर ने शशांक सिंह के साथ मिलकर 28 गेंदों पर की 81 रनों की साझेदारी

अहमदाबाद। कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 97) और शशांक सिंह (नाबाद 44) ने अंतिम 28 गेंदों पर तूफानी अंदाज से बनाए गए 81 रनों से किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस को उसके घरेलू मैदान पर 11 रनों से शिकस्त दी। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 विकेट पर 243 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर सिर्फ 232 रन ही बना सकी। श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

बल्लेबाज बोर्ड पर लगभग ढाई सौ रनों का स्कोर लगाकर अपना काम कर चुके थे। लेकिन गेंदबाजी में पंजाब किंग्स की कमजोरी उजागर हुई। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद था, इसलिए कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बेखौफ अंदाज में बड़े लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। दोनों ने मिलकर सलामी विकेट पर 61 रनों की साझेदारी की। शुभमन 14 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन सुदर्शन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 41 गेंदों पर 6 छक्कों व 5 चौक्कों की मदद से आउट होने से पहले 74 रन ठोंक दिए। अब जोस बटलर और रदरफोर्ड ने मोर्चा संभाला और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर स्कोर को लक्ष्य की ओर ले गए। लेकिन जब टीम जीत की ओर बढ़ रही थी तभी बटलर 54 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवर में गुजरात को 27 रन बनाने थे लेकिन इस ओवर में पहले राहुल तेवतिया (6) और फिर रदरफोर्ड (46) के विकेट गिरने से जीत 12 रन दूर रह गई। अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने पंजाब के लिए दो विकेट लिए।

इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन (5) के रूप में पहला झटका चौथे ही ओवर में लग गया। इस समय टीम का स्कोर सिर्फ 28 ही था। लेकिन इसके बाद प्रियांश आर्या ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों पर 47 रन बनाए। उनके बाद श्रेयस अय्यर ने तूफानी तेवर दिखाने शुरू किए। लेकिन दूसरे छोर से अजमतुल्लाह उमरजई (16), ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) के विकेट जल्दी निकलने से टीम पर दबाव आ गया। मार्क्स स्टायनिस (20) और अय्यर ने एक बार फिर पारी को संभालने का प्रयास किया। स्टायनिस के भी गैर जरूरी रिवर्स स्वीप पर आउट हो जाने से एक समय 105 रनों पर 5 विकेट खो देने से पंजाब किंग्स इलेवन पर संकट के काले बादल मंडराते दिखे।

शशांक सिंह के मैदान पर उतरते ही टीम की कुंडली भी बदल गई। कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के तूफानी अंदाज से न सिर्फ पंजाब किंग्स ने वापसी की बल्कि पहली बार टीम के स्कोर को पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रनों तक पहुंचाने का कारनामा किया। श्रेयस और शशांक की आक्रामकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 28 गेंदों पर दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 81 रन कूट डाले। मार्क्स स्टाइनिस का विकेट जब 15.2 ओवर में गिरा था, उस समय पंजाब किंग्स इलेवन का स्कोर 5 विकेट पर 162 रन ही था। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह ने मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से बिजली सी कौंधा दी।

श्रेयस को अंतिम ओवर में एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली, इसलिए वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके। उन्होंने अपनी पारी के दौरान लगभग 231 की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों का सामना करके 9 छक्के और 6 चौक्के जड़ते हुए नाबाद 97 रन बनाए। दूसरी ओर शशांक ने अपनी नाबाद 44 रनों की पारी के दौरान सिर्फ 16 गेंदें खेलीं और इस दौरान 2 छक्के और 6 चौक्के जड़े। गुजरात के लिए साई किशोर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट लिए।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here