शुभमन गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बने हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम की कमान गिल को सौंपी गई है। भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली रहे हैं। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, वहीं 40 में जीत दर्ज की
भारतीय क्रिकेट टीम ने 1932 में पहला टेस्ट मैच मैच खला था। तब से लेकर अब तक कुल 36 खिलाड़ियों ने भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई की। अब 37वें कप्तान के तौर शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी दी गई है। भारतीय टीम के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू थे। सीके नायडू से यह सिलसिला शुभमन गिल तक पहुंचा है।
भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 25 से 28 जून के बीच 1932 में लंदन के लॉर्ड्स में खेला था। तब से अब तक उसने कुल 589 मैच खेले हैं, जिनमें 181 में उसे जीत मिली है, जबकि 184 हारे हैं, 223 मैच ड्रॉ हुए हैं, जबकि एक मैच टाई रहा था। सीके नायडू की कप्तानी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 158 रन से हराया था। इस मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड ने 259 रन बनाए थे और दूसरी पारी 275/8 पर घोषित कर दी थी. वहीं भारतीय टीम पहली पारी में तब 189 और दूसरी पारी में 187 रनों पर आउट हो गई थी।
अब तक के भारत के टेस्ट कप्तान-
1 कर्नल सीके नायडू
2 विजयनगरम के महाराजकुमार
3 इफ्तिखार अली खान पटौदी
4 लाल अमरनाथ
5 विजय हजारे
6 वीनू मांकड़
7 गुलाम अहमद
8 पॉली उमरीगीर
9 हेमू अधिकारी
10 दत्ता गायकवाड़
11 पंकज रॉय
12 गुलाबराय रामचंद
13 नारी कॉन्ट्रेक्टर
14 मंसूर अली खान पटौदी
15 चंदू बोर्डे
16 अजीत वाडेकर
17 एस. वेंकटराघवन
18 सुनील गावस्कर
19 बिशन सिंह बेदी
20 गुंडप्पा विश्वनाथ
21 कपिल देव
22 दिलीप वेंगसरकर
23 रवि शास्त्री
24 एस. श्रीकांत
25 मोहम्मद अजहरुद्दीन
26 सचिन तेंदुलकर
27 सौरव गांगुली
28 राहुल द्रविड़
29 वीरेंद्र सहवाग
30 अनिल कुंबले
31 एमएस धोनी
32 विराट कोहली
33 अजिंक्य रहाणे
34 केएल राहुल
35 रोहित शर्मा
36 जसप्रीत बुमराह
37 शुभमन गिल