सिद्धि सेमीफाइनल में, अभ्युदय क्वार्टर फाइनल में, दोनों ने किया उलटफेर

0
14

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सिद्धि ने डा. केएल गर्ग मेमोरियल आइटा सीएस-7 (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय इक्षिता को हराते हुए उलटफेर भरी जीत के साथ बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के अभ्युदय ने भी उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं शीर्ष वरीय यूपी के रोहिन राज, दूसरी वरीय मेहर एस.खोसला, चौथी वरीय अग्रिम साहू ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

केएल गर्ग मेमोरियल आइटा सीएस-7 (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में यह टूर्नामेंट गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर डा.केएल गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में गैर वरीय उत्तर प्रदेश की सिद्धि ने शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश की ही इक्षिता को सीधे सेट में 6-1, 6-4 से हराया। सिद्धि ने अपनी तेज सर्विस व चुस्ती के दम पर जीत दर्ज की। इसी के साथ दूसरी वरीय आशी शमसेरी, तीसरी वरीय वनिशा और चौथी वरीय गीतिका भी सेमीफाइनल में पहुंच गई।

उत्तर प्रदेश की आशी ने काशवी को आसानी से 6-0, 6-0 से मात दी। वनिशा ने उत्तर प्रदेश की आद्या को 7-6(7-1), 6-2 से हराया। वनिशा ने कड़े संघर्ष के बाद पहला सेट टाईब्रेक में जीता और दूसरे सेट में बेहतर स्ट्रोक खेलते हुए जीत दर्ज की। वहीं उत्तर प्रदेश की चौथी वरीय गीतिका ने प्रदेश की ही ताशी को 6-4, 7-5 से हराकर अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया।

बालक वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में अभ्युदय ने तीसरी वरीय यूपी के अनुज कुमार को 6-2, 7-5 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। अभ्युदय ने पहला सेट संघर्ष के बाद जीता जबकि दूसरे सेट के अंतिम क्षणों में नेट पर दमदार सर्विस करते हुए मैच अपने नाम किया।

शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश के रोहिन राज ने शानदार कोर्ट कवरेज की बदौलत उत्तर प्रदेश के अयान यादव को 6-2, 6-4 से हराया। दूसरी वरीय मेहर एस.खोसला ने उत्तर प्रदेश के अर्जुन को तीन सेट तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 6-4, 5-7, 6-4 से हराया। पहला सेट जीतने के बाद मेहर ने दूसरा सेट गंवा दिया, लेकिन तीसरे सेट में वापसी करते हुए जीत हासिल की।

चौथी वरीय उत्तर प्रदेश के अग्रिम साहू को जीतने में खासी मशक्कत करनी पड़ी, उन्होंने प्रदेश के ही विराट को 6-2, 3-6, 7-6 (8-6) से मात दी। पहला सेट आसानी से जीतने के बाद अग्रिम को दूसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने तीसरे सेट में शानदार फोरहैंड शॉट और और उम्दा स्ट्रोक्स की बदौलत टाईब्रेक में जीत दर्ज की।

पश्चिम बंगाल के आठवीं वरीय लवम मखारिया ने उत्तर प्रदेश् के फैज अली किदवई को 6-2, 6-2 से पराजित किया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के किंजलक श्रीवास्तव ने रोहन को 6-0, 6-0 से, उत्तर प्रदेश के अनुरुद्ध ने पश्चिम बंगाल के दीपक को 7-5, 3-6, 6-3 से और पश्चिम बंगाल के निशांत बजाज ने उत्तर प्रदेश के अणर्व चौहान को 2-6, 6-1, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here