लखनऊ। ओलंपिक 2036 की तैयारियों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस ने अपने महत्वाकांक्षी अभियान ‘मिशन ओलंपिक 2036’ की शुरुआत राजधानी लखनऊ से की है। इस पहल का उद्देश्य भारत को ओलंपिक खेलों के लिए मजबूत और प्रशिक्षित और ताइक्वांडो खिलाड़ी देना है।
इसके अंतर्गत मॉडर्न अकादमी, गोमतीनगर, विनय खंड-2 और मॉडर्न एकेडमी ग्राम खंड-5, मॉडर्न एकेडमी विनय खंड, और केडी सिंह बाबू स्टेडियम में डिमांस्ट्रेशन और अन्य विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए ताकि बच्चों और युवाओं की प्रतिभा को चिन्हित किया जा सके। इन मिशन का लक्ष्य प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना हैं।
इस अभियान की कमान ग्रैंड मास्टर वान योंग ली ने संभाली है जो अपने सात सदस्यीय विशेषज्ञ प्रशिक्षक टीम के साथ लखनऊ में चुनिंदा स्कूलों व संस्थानों में जाकर प्रतिभाशली खिलाड़ियों की पहचान कर रहे हैं। ग्रैंड मास्टर वान योंग ली (आठवीं वीं डैन ब्लैक बेल्ट, अंतरराष्ट्रीय रेफरी, एशियन ताइक्वांडो यूनियन के तकनीकी सदस्य और एशियन चैंपियनशिप 2024 में भारत की पूमसे टीम के हेड कोच) की कोचिंग टीम में शामिल सभी कोचेज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक है।
एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडेय ने बताया कि यह प्रोग्राम स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के सहयोग से मॉडर्न एकेडमी, विनय खंड-2, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।
संस्था ने अब तक देशभर में 500 से अधिक स्कूलों और 50 कॉलेजों में खेल प्रतिभाओं को पहचान दी है। उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को दीर्घकालिक प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
कोचिंग टीम में शामिल अन्य प्रमुख नाम:
हर्षवर्धन गुरंग (टीम कप्तान): राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, 2022 वर्ल्ड ताइक्वांडो पूमसे चैंपियनशिप (द. कोरिया) एवं 2024 एशियाई चैंपियनशिप (वियतनाम) में भारत का प्रतिनिधित्व।
महेश कश्यप (सहायक कोच): 2017 के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, 10 वर्षों का प्रशिक्षण अनुभव, एटीएस और एसपीओटी कमांडो को भी प्रशिक्षण।
अबुंग: रेड बुल किक चैंपियन (2019): 2022 वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप (हांगकांग) में भारत का प्रतिनिधित्व।
रितिका नेगी: कई बार की राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, 2024 एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व; कोरिया में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी।
वाहेंगबाम लंखोम्बा मीतेई: 2015 जूनियर नेशनल, 2018 एशियन ट्रायल्स, 2024 फुजैरा जी2 इंटरनेशनल ओपन (यूएई) के प्रतिभागी।