दक्षिण अफ्रीका फिर चोकर्स साबित, भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल

0
34
  • दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में भारत से भिड़ने का अधिकार प्राप्त किया
  • रचिन रवीन्द्र और केन विलियम्सन के शतक से न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, डेविड मिलर ने नाबाद शतक दक्षिण अफ्रीका के काम न आया 

चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बुधवार को लाहौर के कर्नल गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने रचिन रवीन्द्र और केन विलियम्सन के शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में भारत से भिड़ने का अधिकार प्राप्त किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम नॉक आउट मुकाबले में एक बार फिर चोकर्स साबित हुई। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के सामने न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 363 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी। डेविड मिलर ने नाबाद शतक (100*) लगाया, लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड पर जीत के लिए 51 रन कम पढ़ गए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 362 रन बनाए थे। चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर भी रहा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 5वें ही ओवर में रयान रिकेल्टन (17) का विकेट गंवा दिया, जो मैट हेनरी की बॉल पर माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वैन डुर डुसेन ने अपनी टीम को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई। बावुमा ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 71 गेंदों पर 56 रन बनाए। बावुमा को न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। सेंटनर ने अपना दूसरा शिकार डुसेन को बनाया। डुसेन ने चार चौके और दो छक्कों की मदद से 66 बॉल पर 69 रन बनाए। फिर क्लासेन भी सेंटनर की फिरकी में फंस गए।

एडेन मार्करम (31) को रचिन रवींद्र ने चलता किया, जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 189 रन हो गया। इसके बाद वियान मुल्डर (8) स्पिनर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने. वहीं मार्को जानसेन (3) और केशव महाराज (1) को ग्लेन फिलिप्स ने चलता किया। 218 रनों पर आठ विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर ने तूफानी शॉट्स लगाकर मैच का पासा पलटने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने रचिन रवीन्द्र और केन विलियम्सन के शतक की मदद से आस्ट्रेलिया को चैम्पियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड की पारी में दो शतक लगे। टीम ने 362 रन बना दिए। ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी में ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 356 रन बनाए थे, जो इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर था। उस मैच में इंग्लैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए थे, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 356 रन बनाकर मैच भी अपने नाम कर लिया था।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की बात की जाए तो पहले तो सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने शतक ठोका। इसके बाद केन विलियम्सन ने भी शतक जड़ दिया। रचिन रवींद्र ने 101 बॉल पर 108 रन बनाए, इसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा। केन विलियम्सन ने 94 गेंदों पर102 रन बनाए। इस दौरान केन ने 10 चौके और दो छक्के लगाए। ग्लेन फिलिप्स ने केवल 27 बॉल पर 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here