कानपुर। रविवार को प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के अचानक ग्रीनपार्क पहुंचने से स्टेडियम में सुधार के लिए जल्द कोई फैसला होने की संभावना पर नजर आने लगी है। भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबले के दौरान हुई बारिश के बाद खराब ड्रैनेज सिस्टम ने दो दिन खेल ही नहीं होने दिया था। इसको लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से मीडिया ने सवाल किए थे। तब उन्होंने कहा था कि हमारी प्रदेश के अधिकारियों के साथ बात हुई है और यहां की कमियों को जल्दी ठीक करवा लिया जाएगा।
मैच खत्म होने के पांच दिन बाद ही रविवार को उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ग्रीनपार्क का मुआयना करने पहुंच भी गए। सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद वे सीधे स्टेडियम पहुंचे। सर्किट हाउस में उनसे सांसद रमेश अवस्थी ने स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाने पर भी बात की।
ग्रीनपार्क पहुंचने पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने यहां बनाये जा रहे नये क्रिकेट छात्रावास का मुआयना किया और पुराने छात्रावास में रह रहे खिलाड़ियों से बात भी की। उनको मिल रही सुविधाओं के बार में उनसे जाना। उन्होंने उप निदेशक खेल आरएन सिंह से छात्रावास को जल्द तैयार करने के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्टेडियम में चल रही खेल गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली।