दमदार भिड़ंत, यूपी की श्रियांशी, बिनीत व सुमित सहित कई टीमों के खिलाड़ी अंतिम 16 में

0
8

लखनऊ। देश भर के आए उम्दा खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा लखनऊ में चल रही 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के दूसरे दिन देखने को मिला।

13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप

इसमें जबरदस्त मुकाबलों के साथ कई राज्यों के धुरंधरों ने अपने-अपने वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। उत्तर प्रदेश की श्रियांशी अस्थाना, बिनीत कुमार यादव व सुमित कुमार भारती ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर अंतिम 16 में स्थान सुरक्षित किया।

इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के तत्वावधान में पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में इस चैंपियनशिप का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में किया जा रहा है। दूसरे दिन के मुकाबलों के दौरान मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।

इस दौरान इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के अध्यक्ष किशोर प्रकाश येवले, महासचिव तारिक जरगर, भारतीय खेल प्राधिकरण की पूर्व कार्यकारी निदेशक रचना गोविल, पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के चेयरमैन अनूप गुप्ता (भाजपा प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद), कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह, आयोजन सचिव व एसोसिएशन के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव सहित लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक डा.राकेश कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे।

आज राउंड 32 के मुकाबलों में सीनियर महिला अंडर-45 किग्रा में उत्तर प्रदेश की श्रियांशी अस्थाना ने हिमाचल प्रदेश की दीपाली को मात दी। वहीं सीनियर पुरुष क्लास एफ 70-75 किग्रा में बिनीत कुमार यादव ने हरियाणा के ओमबीर `को और सुमित कुमार भारती ने सर्विसेज के देवेंद्र कुमार को हराया।

इसके अलावा सीनियर महिला क्लास बी 50-55 किग्रा में पंजाब की सोनिया छाबड़ा ने अरुणाचल प्रदेश की बिकी यतांग को, ओडिशा की अलका साहू ने चंडीगढ़ की सिमरन को शिकस्त दी। वहीं, आल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की पोंपी देअरी ने दिल्ली की प्रियंका यादव को हराया जबकि एसएसबी की ममता ने मध्य प्रदेश की निहारिका राजपुरोहित को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर महिला अंडर-45 किग्रा में मणिपुर की डॉली लैशांगथम, हरियाणा की मुस्कान, चंडीगढ़ की रीना भी जीत से प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

सीनियर पुरुष क्लास ई 65-70 किग्रा मे झारखंड के देवाशीष थापा ने हिमाचल प्रदेश के नितिन कुमार को हराया। वहीं सीनियर पुरुष क्लास सी 55-60 किग्रा में आसाम राइफल्स के गुलशन राजभर और महाराष्ट्र के सोमनाथ सहदेव ने भी जीत से अगले दौर में प्रवेश किया। सीनियर महिला क्लास ए 45-50 किग्रा में मध्य प्रदेश की हिमांशी जाट, एसएसबी की संगीता शर्मा व दिल्ली की सरिता मौर्या ने भी दमदार जीत दर्ज की।

सीनियर महिला क्लास सी 55-60 किग्रा में जम्मू-कश्मीर की अमीना साजिद, सिक्किम की एलोमा सुब्बा और बिहार की दीक्षा कुमारी और सीनियर महिला क्लास डी 60-65 किग्रा में नागालैंड की नाइया के.थोनो भी जीत के साथ अंतिम 16 में पहुंचे। सीनियर पुरुष क्लास ए 45-50 किग्रा में महाराष्ट्र के रामचंद्र, जम्मू-कश्मीर के यावर अब्बास मलिक, मध्य प्रदेश के नितेश पटेल, उत्तराखंड के नैतिक कुमार ने भी जीत दर्ज की और प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here