कानपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप के लिए घोषित इमर्जिंग खिलाड़ियों के राष्ट्रीय कैम्प में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की तीन महिला खिलाड़ियों अर्चना देवी, तृप्ति सिंह और गरिमा यादव को जगह दी है। यह कैम्प नेशनल क्रिकेट एकेडमी द्वारा बंगलुरू में आज से आयोजित किया जा रहा है।
बता दें कि अर्चना देवी ऑफ ब्रेक गेंदबाज, तृप्ति सिंह बल्लेबाज और गरिमा यादव मीडियम पेसर गेंदबाज हैं। तीनों खिलाड़ियों को पिछले कुछ महीनों में उनके द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है। उनका चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट के लिए भी बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है।
तीनों खिलाड़ियों को उनकी इस कामयाबी पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह और सचिव कौशल कुमार ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी कैम्प में भी अपनी क्षमताएं प्रदर्शित कर देश के लिए खेलने की संभावनाएं बढ़ाएंगे।