सनराइजर्स हैदराबाद की धमाकेदार शुरुआत, ईशान किशन ने ठोंका आईपीएल 2025 का पहला शतक

0
21

-सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से दी करारी शिकस्त
-सनराइजर्स ने बनाया टूर्नामेंट का दूसरा उच्चतम स्कोर, ट्रैविस हेड और क्लूसेन की तेज पारियां
-संजू सैमसन और ध्रुव जुरैल के अर्द्धशतक राजस्थान रॉयल्स के काम न आए

खराब दौर झेलने के बाद शानदार वापसी करने वाले ईशान किशन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला शतक ठोंक सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स पर 44 रन के बड़े अंतर से जीत दिलाई। रविवार को हैदराबाद ने होम ग्राउंड पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। एसआरएच ने छह विकेट पर 286 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट पर 242 रन पर रोकते हुए इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया। ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम खराब शुरुआत के बाद उबर न सकी। यशस्वी जयसवाल (1), कप्तान रियान पराग (4) और नितीश राणा (11) के विकेट सिर्फ 50 रनों पर खो दिए। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद में 70 (6 चौक्के, 5 छक्के) जबकि संजू सैमसन ने 37 गेंद में 66 रन (4 छक्के, 7 चौक्के), शिमरॉन हिटमेयर (42) और शुभम दुबे (नाबाद 34) ने कुछ अच्छी पारियां खेलीं लेकिन वे अपनी टीम को लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंचा सके। एसआरएच के लिए सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिये जबकि मोहम्मद शमी और एडम जम्पा को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने तूफानी बल्लेबाजी की। हैदराबाद की तरफ से ईशान किशन ने 47 गेंदों पर 6 छक्कों और 11 चौक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद में 24, ट्रैविस हेड ने 31 गेंद में 3 छक्के व 9 चौक्कों की मदद से 67, नीतीश रेड्डी ने 15 गेंद पर 30 और क्लासेन ने सिर्फ14 गेंद पर 34 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे ने तीन, महीश तीक्षणा ने दो और संदीप शर्मा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here