ग्वालियर। भारत की टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अक्सर चौंकाने वाले फैंसले लेते रहते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज से ठीक पहले सलामी जोड़ी में बदलाव की घोषणा की। पहला मुकाबला 06 अक्टूबर को खेला जाएगा। ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। इस वेन्यू पर एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले गए हैं।
इस मुकाबले से एक दिन पहले भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नई ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कौन सी जोड़ी टीम इंडिया के ओपन करेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। जहां एक नए वेन्यू पर मैच खेला जाना है।
कप्तान सूर्या ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए ओपन करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने आज तक कभी भी एक साथ भारतीय टीम के लिए ओपन नहीं किया है। हालांकि अलग-अलग मौकों पर कई बार दोनों भारत के लिए ओपन कर चुके हैं। अभिषेक शर्मा पहली बार स्वदेश में कोई मुकाबला खेलेंगे। आईपीएल के दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
संजू काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ऐसे में वह सूर्या द्वारा दिए गए मौके का फायदा उठाना चाहेंगे। संजू सैमसन ने आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए कई बार ओपन किया है। संजू सैमसन ने बतौर ओपनर टी-20 इंटरनेशनल में सिर्फ दो मैचों में ओपन किया है। जहां उन्होंने 45.50 की औसत और 175.92 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए हैं। शायद यही वजह है कि सूर्या ने संजू पर भरोसा जताया है।