-चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले उनकी इंजरी टीम इंडिया को परेशान कर सकती है
अपने मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर अत्यधिक वर्क लोड डालने का खामियाजा भारत को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में भुगतना पड़ सकता है। सीरीज के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत की कुल जमा बढ़त 145 रन ही हो सकी थी, जबकि उसके अब चार ही विकेट हाथ में हैं। कोढ़ में खाज की स्थिति यह कि उसका प्रमुख गेंदबाज दूसरे दिन सिर्फ आठ ओवर डालने के बाद पीठ में तकलीफ की वजह से मैदान से बाहर जा चुका है और उसका तीसरे दिन गेंदबाजी के लिए उतरना भी तय नहीं है।
बुमराह ने इस सीरीज में अब तक डाले हैं 151.2 ओवर
नियमित कप्तान रोहित शर्मा के न खेलने की वजह से इस मैच में बुमराह के ऊपर कप्तानी का भी दायित्व है। भारत की इस वन मैन आर्मी को आज तब मैदान से बाहर जाना पड़ा जब लंच के बाद पहला ओवर खत्म होते ही पीठ में ऐंठन महसूस हुई। बुमराह को सीधे अस्पताल ले जाकर उनका स्कैन करवाया गया। ताजा खबर यह है कि बुमराह बल्लेबाजी करने तो उतर सकते हैं लेकिन गेंदबाजी उनके साथ लगी मेडिकल टीम की सलाह पर ही करेंगे। बुमराह ने इस पूरी सीरीज में 151.2 ओवर की गेंदबाजी की है, जिसका बुरा असर उनकी पीठ पर पड़ा है। चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले उनकी इंजरी टीम इंडिया को परेशान कर सकती है।
भारत को पहली पारी में मिली 4 रन की मामूली बढ़त
इस लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाने के बाद आस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेट कर 4 रनों की मामूली बढ़त हासिल की थी। आस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले वेबस्टर ने 57, स्टीव स्मिथ ने 33, सैम कांस्टास ने 23 और एलेक्स कैरी ने 21 रनों का योगदान किया। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन, जबकि बुमराह और नितीश रेड्डी ने 2-2 विकेट गए। लंच के बाद बुमराह ने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज ने आक्रमण की बागडोर संभाल आस्ट्रेलिया का जल्दी ही पुलिंदा बांध दिया।
दूसरी पारी में भी खराब खेले भारतीय बल्लेबाज
दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सके और दूसरे दिन स्टम्प तक 6 विकेट खोकर मात्र 141 रन ही बोर्ड पर लगा पाए। इस स्कोर में रिषभ पंत की 33 गेंदों पर खेली गई 61 रनों की शानदार विस्फोटक पारी का योगदान न होता तो स्थिति और भी बुरी हो सकती थी। उनके अलावा यशस्वी यादव ने 22 रनों का योगदान किया। केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल और नीतीश रेड्डी एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए।भारत को इस मैच में आस्ट्रेलिया के सामने चुनौती पेश करने के लिए कम से कम 250 रनों का लक्ष्य रखना होगा तभी मेजबान टीम पर कुछ दबाव बनाया जा सकता है।
बोलैंड ने एक बार फिर दिए भारत को चार झटके
टीम इंडिया की पहली पारी में चार विकेट लेने वाले स्कॉट बोलैंड दूसरी पारी में भी सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि एक-एक विकेट पैट कमिंस और वेबस्टर को मिले। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर तीसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो टीम इंडिया 200 रनों का स्कोर पार सकती है। हालांकि यह स्कोर सुरक्षित नहीं होगा, क्योंकि आस्ट्रेलिया की टीम इस मैदान पर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 288 रनों का लक्ष्य हासिल कर चुकी है। बुमराह यदि गेंदबाजी के लिए नहीं उतरते हैं तो भारत के लिए मैच और सीरीज बचा पाना काफी मुश्किल हो सकता है।