सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी : प्रियांस के तूफानी शतक से दिल्ली ने यूपी को दी करारी शिकस्त

0
10

– वेटरन स्पिनर पीयूष चावला के 4 ओवर में दिल्ली के बल्लेबाजों ने बना डाले 52 रन
-रिंकू सिंह और नीतीश राणा की अर्द्धशतकीय पारियां नहीं आईं यूपी के काम

कानपुर। रणजी के बाद यूपी की सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खराब शुरुआत हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को इस टी-20 टूर्नामेंट में उसको अपने पहले ही मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 47 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज प्रियांस आर्या के तूफानी शतक और हिम्मत सिंह के विस्फोटक नाबाद अर्द्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली ने तीन विकेट खोकर 233 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में यूपी की टीम रिंकू सिंह और नीतीश राणा की अर्द्धशतकीय पारियों के बावदूद 20 ओवरों में 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी। यूपी के अन्य बल्लेबाज बुरी तरह असफल रहे।

दिल्ली के बल्लेबाजों ने यूपी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। खासकर वेटरन स्पिनर पीयूष चावला के तो चार ओवरों में 52 रन कूट दिए गए। बाद में यही रन यूपी पर भारी पड़ गए। दिल्ली की ओर से प्रियांश के सिर्फ 43 गेंदों पर 10 छक्कों और 5 चौकों की मदद से बनाए गए 102 और हिम्मत सिंह के 34 गेंदों पर छह छक्कों और चार चौकों की मदद से बनाए गए नाबाद 77 रनों ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया था। दोनों बल्लेबाजों ने छक्कों और चौकों की झड़ी लगा दी।

प्रियांस ने अपने शतकीय प्रहार के दौरान छक्कों और चौकों से ही 80 और हिम्मत ने अर्द्धशतकीय पारी के दौरान छक्कों और चौकों से 52 रन बनाए। यानी दोनों ने सिर्फ 25 स्कोरिंग शॉट्स पर ही 132 रन बना डाले। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई। इसके अलावा आयुष बदौनी ने भी 26 रनों की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार और नीतीश राणा ने एक-एक विकेट लिया।

यूपी के लिए रिंकू सिंह ने 38 गेंदों पर 4 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 70 रनों की धुआंधार पारी खेली। नीतीश राणा और रिंकू के बीच तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई। रिंकू सिंह जब तक क्रीज पर थे, यूपी टीम भी मुकाबले में थी। लेकिन 15वें ओवर में रिंकू के आउट होने के साथ ही यूपी की उम्मीदें भी टूट गईं। राणा ने 42 गेंदों पर दो छक्कों और 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह और प्रिंस यादव ने दो-दो विकेट लिए।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here