सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी: लगातार चौथी जीत ने यूपी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ाईं

0
38

– अरुणाचल प्रदेश को 156 रनों से रौंदा, प्रियम गर्ग और आर्यन जुयाल के बीच 140 रनों की साझेदारी
– रिंकू सिंह ने केवल 9 गेंदों पर ठोंके 26 रन, समीर रिजवी के साथ 3.5 ओवरों में बना डाले 56 रन

कानपुर। प्रियम गर्ग और आर्यन जुयाल की शानदार पारियों से यूपी ने टी-20 सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश को 156 रनों के भारी अंतर से हराते हुए टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए ग्रुप सी के इस मुकाबले में यूपी की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर 20 ओवरों में 4 विकेट पर 242 रन बना डाले। इसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम इतने ही ओवरों में पांच विकेट पर सिर्फ 86 रन ही बना सकी। अरुणाचल प्रदेश के लिए लिचा जोन ने नाबाद 38 और टेम्पोल ने 25 रनों का योगदान किया।यूपी के लिए भुवनेश्वर कुमार, आकिब खान, विपराज निगम और विनीत पंवार ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले आर्यन जुयाल और प्रियम गर्ग के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 140 रनों की साझेदारी से यूपी ने विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। प्रियम गर्ग ने सिर्फ 43 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 9 चौक्के भी जड़े। आर्यन जुयाल ने 75 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान 40 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 12 चौक्के लगाए।

समीर रिजवी ने 18 गेंदों पर दो छक्के और 3 चौक्के जड़ते हुए 36 जबकि रिंकु सिंह ने सिर्फ 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 26 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 288.89 की स्ट्राइक के साथ इस धमाकेदार पारी के दौरान 3 छक्के और एक चौक्का भी लगाया। इतना ही नहीं रिजवी और रिंकू ने 3.5 ओवर में ही 56 रनों की साझेदारी कर टीम को गगनचुंबी स्कोर तक पहुंचाया। टेम्पोल ने विकेट लिए।

इस जीत से यूपी 5 मैचों में 4 जीत और एक हार के साथ कुल 16 अंक जुटा अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर बरकरार है। इसके साथ ही उसने क्वार्टर फाइनल प्रवेश करने की उम्मीदें भी बढ़ा ली हैं। उसे अपने अगले दो मुकाबले जम्मू-कश्मीर और झारखंड से खेलने हैं। ग्रुप सी से दिल्ली की टीम अपने सभी पांचों मुकाबले जीतकर 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here